/lotpot/media/media_files/M9vLBEvDMLvt1zWiJoXw.jpg)
शेख चिल्ली और जादूगर गोगा
Sheikh Chilli E-Comics शेख चिल्ली और जादूगर गोगा:- रोज़ की तरह शेख चिल्ली और उसके दोस्त सुबह सुबह सैर करने निकलते हैं। खटकू बुलबुल की पीठ पर बैठा हुआ था, तभी बुलबुल रास्ते में पड़े नीबू और मिर्च को देखकर अचानक से रुक जाता है। (Sheikh Chilli | Comics) बुलबुल के अचानक रुकने से खटकू बुलबुल की पीठ से नीचे गिर जाता है मगर नूरी खटकू को पकड़ लेता है। खटकू गुस्से में बोलता है की ओए गधे अचानक से ब्रेक क्यों मारा? तभी मल्लिका बुलबुल से पूछती है की क्या हुआ बुलबुल तुम अचानक से रुक क्यों गए? बुलबुल मल्लिका को बताता है की सामने देखो नीबू और मिर्च पड़ी है इसीलिए मैं रुक गया। बुलबुल की बात सुनकर शेख चिल्ली बोलता है की अरे इससे क्या होता है तुम चलो। तभी नूरी बोलता है की नहीं मेरे आका इसमें जादू टोना होता है। नूरी की बात सुनकर शेख चिल्ली बोलता है की मुझे जादू पसंद है। तभी बुलबुल के पीछे भीड़ देखकर मल्लिका बोलती है की ये बुलबुल के पीछे क्या हो रहा है? (Sheikh Chilli | Comics) वे सभी, बच्चों की भीड़ के पास पहुँच जाते हैं। वहां पहुँच कर उनको पता चलता है की जादूगर गोगा झुनझुन नगर में आने वाला है। यह जानते ही शेख चिल्ली बोलता है की अरे वाह! इतना बड़ा जादूगर हमारे झुनझुन नगर में आने वाला है। शेख चिल्ली की बात सुनकर नूरी बोलता है की जादू तो सिर्फ हम जिन्न ही कर सकते हैं। नूरी की बात सुनकर शेख चिल्ली बोलता है की मैं तो जादू का फंडा समझ गया हूँ जादू के लिए सिर्फ एक मंत्र चाहिए होता है जैसे 'तक धिना धिन तक धिना धिन बहार निकलो नूरी जिन्न'। शेख चिल्ली की बात सुनकर नूरी बोलता है की मैं तो बहार ही हूँ मेरे आका। शेख चिल्ली नूरी से बोलता है की मैं तुम्हे समझाता हूँ नूरी, मेरे लिए एक दर्जन अण्डे ले आओ। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Sheikh Chilli | Comics)
lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | sheikh chilli hindi Comics | Shiekh Chilli Comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | शेख चिल्ली हिंदी ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | शेख चिल्ली कॉमिक्स | शेख चिल्ली और जादूगर गोगा