/lotpot/media/media_files/8ApFI4nxB6FYaug4M57e.jpg)
असली नकली अब्दुल्ला
Sheikh Chilli E-Comics असली नकली अब्दुल्ला:- इतवार का दिन था, शेख चिल्ली सुबह सुबह नाश्ता कर के मल्लिका के घर जाने के लिए निकलता है। जैसे ही वो मल्लिका के घर पहुँचता है और मल्लिका को आवाज़ देता है तो मल्लिका झट से बहार आकर बोलती है की अभी तुम लोग चले जाओ पापा अभी बहुत गुस्से में हैं। (Sheikh Chilli | Comics) शेख चिल्ली मल्लिका की बात सुनकर नूरी जिन्न को बोलता है की नूरी अब्बू अंकल को ठंडा कर दो। शेख चिल्ली का हुकुम मान कर नूरी अब्बू अंकल पर ठंडा पानी गिरा देता है। तभी मल्लिका बोलती है की तुम लोग जल्दी जाओ यहाँ से। शेख चिल्ली को मल्लिका की ये बात कुछ समझ में नहीं आयी, तो उसने नूरी को बोला की अब्बू अंकल के गुस्से का कारण पता करो। (Sheikh Chilli | Comics) नूरी अब्बू अंकल के गुस्से का कारण पता करता है तो पता चलता है की अब्बू अंकल किसी अमानुल्ला से बातें कर रहे थे और अमानुल्ला उनको धमकी दे रहा था की अगर हीरे मुझे नहीं दिए तो मैं तुमको किडनैप कर लूंगा। इस बात का पता चलने के बाद शेख चिल्ली बोलता है की अब मैं बनूँगा अब्बू अंकल का बॉडीगार्ड। इसके बाद शेख चिल्ली सभी को बोलता है की अब्बू अंकल के घर के चारों तरफ फैल जाओ। तभी अब्बू अंकल घर से बहार निकलने लगते हैं तो बुलबुल उनका रास्ता रोक लेता है, इसपर अब्बू अंकल परेशान होकर बोलते हैं की ये गधा मुझे बाहर क्यों नहीं जाने दे रहा है। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Sheikh Chilli | Comics)
lotpot-e-comics | sheikh-chilli-hindi-comics | kids-e-comics | sheikh-chilli-story | lottpott-i-konmiks | shekh-cillii-ii-konmiks | शेख चिल्ली हिंदी ई-कॉमिक्स