/lotpot/media/media_files/q5Q6rsH3bkTkXidp6fnd.jpg)
बुलबुल की परेशानी
Sheikh Chilli E-Comics बुलबुल की परेशानी:- शेख चिल्ली का एग्ज़ाम चल रहा होता है, जिसकी वजह से शेख चिल्ली सुबह उठ कर पढ़ाई कर रहा होता है, तभी बुलबुल वहां आता है और शेख चिल्ली से खेलने के लिए बोलता है। (Sheikh Chilli | Comics) मगर शेख चिल्ली बुलबुल से बोलता है कि नहीं बुलबुल अभी नहीं खेल सकते मेरे एग्ज़ाम चल रहे हैं। बुलबुल खिड़की से हट कर दरवाज़े पर आ जाता है और दरवाज़ा खोलने लगता है मगर खटकू वहां खड़ा होता है, और बुलबुल को अंदर आने से रोक देता है, फिर खटकू अपनी पनीर पॉवर से दरवाज़ा बंद कर देता है। (Sheikh Chilli | Comics) बुलबुल सोचता है कि चलो कोई नहीं मल्लिका से बोलता हूँ खेलने के लिए और वो मल्लिका के पास पहुँच जाता है मगर मल्लिका भी उससे यही बोलती है कि बुलबुल मैं नहीं खेल सकती मेरे एग्ज़ाम चल रहे हैं। बुलबुल उदास हो जाता है तभी वो सोचता है कि चलो नूरी जिन्न को बुला लेता हूँ वो तो ज़रूर खेलेगा मेरे साथ, और बुलबुल नूरी को बुलाता है मगर नूरी बोलता है कि जब तक मेरे आका मुझे बहार आने को नहीं कहते मैं नहीं आ सकता। अब बुलबुल बहुत ही उदास हो जाता है और उसको लगता है कि उसका कोई दोस्त नहीं है जो उसके साथ खेल सके, वह सोचता है कि इससे अच्छा तो ये होता की मैं दुसरे गधों की तरह होता तो कम से कम उन लोगों के साथ खेल लेता। पूरे दिन परेशान होने के बाद बुलबुल घर के बाहर ही सो जाता है। सुबह जब शेख चिल्ली और मल्लिका एग्ज़ाम देने जा रहे थे तो शेख चिल्ली बहुत परेशान था क्यूंकि उसे बुलबुल कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। (Sheikh Chilli | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Sheikh Chilli | Comics)
/lotpot/media/media_files/1nEh15JZgvgUsSJu2h2e.jpg)
/lotpot/media/media_files/1xrtGB4mAGNF3tvmsxhz.jpg)
/lotpot/media/media_files/mDYtzHynGC2SQ6MpJILa.jpg)
/lotpot/media/media_files/10EzfuqcS7BxEnMuNfzt.jpg)
/lotpot/media/media_files/4E3BlOUL8TgmDyT2obvq.jpg)
/lotpot/media/media_files/kcmAxCRr8Yxw6zlTcNlp.jpg)
/lotpot/media/media_files/E52ErIVNl4T9Y4zhT6wr.jpg)
/lotpot/media/media_files/vclb8mmXeeEIVajXTnoa.jpg)
lotpot-e-comics | sheikh-chilli-new-comics | hindi-e-comics | kids-comics-hindi | lottpott-i-konmiks | shekh-cillii-ii-konmiks | shekh-cillii | hindii-ii-konmiks | hindii-konmiks
