ट्रेवल : जम्मू और कश्मीर जहाँ है जन्नत भारत के उत्तर राज्य में स्थित जम्मू और कश्मीर भारत का सबसे चर्चित पर्यटक स्थल है। यह राज्य 222,236 स्क्वायर किलोमीटर जगह पर बना है और साल 2011 तक इसमें 12,541,302 लोग रहते थे। जम्मू और कश्मीर तीन क्षेत्र जम्मू, कश्मीर और लद्दाख से बना हुआ है। जम्मू सर्दियों की राजधानी है और श्रीनगर गर्मियों की राजधानी है। यह राज्य ज्यादातर पहाड़ी है जिसमें कुछ वादिया और कुछ पहाड़ी नदियां है। By Lotpot 18 Jan 2020 in Stories Travel New Update Travel : जम्मू और कश्मीर- भारत के उत्तर राज्य में स्थित जम्मू और कश्मीर भारत का सबसे चर्चित पर्यटक स्थल है। यह राज्य 222,236 स्क्वायर किलोमीटर जगह पर बना है और साल 2011 तक इसमें 12,541,302 लोग रहते थे। जम्मू और कश्मीर तीन क्षेत्र जम्मू, कश्मीर और लद्दाख से बना हुआ है। जम्मू सर्दियों की राजधानी है और श्रीनगर गर्मियों की राजधानी है। यह राज्य ज्यादातर पहाड़ी है जिसमें कुछ वादिया और कुछ पहाड़ी नदियां है। घूमने की जगहः जम्मू और कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है और इसे धरती की जन्नत कहा जाता है। इस राज्य में देश के कुछ बेस्ट पर्यटक स्थल है। भारत और विदेश से लोग इसकी सुन्दर प्राकृतिक को देखने के लिए आते हैं। इस राज्य की मुख्य इंडस्ट्री पर्यटन है, जो अर्धव्यवस्था में मदद करती है। यहाँ पर गुलमर्ग, पहलगाम, लेह, पटनीटाॅप और लद्दाख काफी चर्चित पर्यटक स्थल है। जम्मू को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। कुछ मशहूर मंदिर जैसे रघुनाथ मंदिर, बावे वाली माता, रणबीरेश्वर मंदिर और पंचबख्तर मंदिर यहाँ स्थित है। श्रीनगर डल नदी के लिए मशहूर है। डल नदी का मुख्य आकर्षण हाउसबोट है जो यहाँ तैरती हुई नजर आती है। श्रीनगर का मुगल गार्डन भी काफी मशहूर है। दो सबसे चर्चित तीर्थ स्थल अमरनाथ गुफा और वैष्णोदेवी गुफा भी यहाँ स्थित है। अपने खाने और संस्कृति के अलावा भी कई ऐसी बातें है जो लोगों को जम्मू कश्मीर की तरफ खींचती है। इसमें से कुछ ट्रैकिंग, राफ्टिंग और स्कीइंग है। कश्मीर अपने पारम्परिक कला जैसे कारपेट, शाल, और अखरोट की कला के लिए मशहूर है। जम्मू और कश्मीर में कुछ बेस्ट होटल है जो पर्यटकों का ध्यान रखते है। होटल बजट श्रेणी से लेकर लग्जरी तक मौजूद है। डल नदी के हाउसबोट भी डीलक्स और इकाॅनोमी श्रेणी में उपलब्ध होते हैं। Travel में ये जगह भी जरूर जाएँ : Travel : आओ घूमें चिकतन किला Facebook Page #होटल बजट #स्कीइंग #संस्कृति #श्रीनगर का मुगल गार्डन #राफ्टिंग #ट्रैकिंग #जम्मू और कश्मीर #Lotpot Travel #Bharat ke Tourist Place #Best Travelling Place #Travel Time #Tourist Place #Jammu Kashmir #India Travel You May Also like Read the Next Article