/lotpot/media/post_banners/63QL43ALHuiCoyWwRblf.jpg)
Q.1 कम्प्यूटर सिस्टम का ऐसा भाग जिसे हम छु नहीं सकते है ?
उत्तर - सोफ्टवेयर को ।
Q.2 कम्प्यूटर के मॉनिटर की डिस्पले को कैसा मापा जाता है ?
उत्तर - डायगोनली।
Q.3 मॉडेम की डाटा ट्रांसमिशन को किसने मापा जाता है ?
उत्तर - बिट्स पर सेकेंड ।
Q.4 कम्प्यूटर में फाइल ट्रान्सफर के लिए किस प्रोटोकाल का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर - फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल।
Q.5 कम्प्यूटर का हिंदी नाम क्या है ?
उत्तर - संगणक ।
Q.6 ऐसा प्रोग्राम जो स्थाई तौर पर रोम में संग्रहीत रहता है ?
उत्तर - फर्मवेयर ।
Q .7 इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
उत्तर - ई कॉमर्स ।
Q .8 कम्प्यूटर में ट्रेक और सेक्टर का सबंध किससे होता है ?
उत्तर - हार्ड डिस्क ।
Q. 9 स्कैनर किस प्रकार का डिवाइस है ? उत्तर - इनपुट डिवाइस ।
Q.10 जिस स्क्रीन पर आउट पुट दिखाई देते है उसे क्या कहते है ?
उत्तर - मॉनिटर।
Q.11 विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कोन सा है ?
उत्तर - इंटरनेट ।
Q.12 एंटी वायरस का मुख्य कार्य क्या होता है ?
उत्तर - वायरस से कम्प्यूटर को बचाना ।
Q.13 किसी भी फाइल को इंटरनेट से कम्प्यूटर में ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया को क्या कहते है ?
उत्तर - डाउनलोडिंग ।
Q.14 कम्प्यूटर में आवाज सुनने और रिकार्ड करने के लिए किस कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है ?
उत्तर - साउंड कार्ड का ।
Q .15 ऐसा कोड जो लंबाई और चौड़ाई की लाइनों से मिलकर बना होता है ?
उत्तर - बार कोड ।
Q .16 लाइनेक्स किस प्रकार का सोफ्टवेयर है ?
उत्तर - ओपन सोर्स।
Q.17 डेसीबल में किन दो अंकों का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - 0 और 1 का ।
Q.18 बिट का पूर्ण रूप है ?
उत्तर - बाइनरी डिजिट ।