/lotpot/media/post_banners/nVfBgwIp3aC0opaEjfDC.jpg)
शेख चिल्ली की कॉमिक्स- लुटेरा बना बिजूका (Sheikh Chilli Comic Hindi) : प्यारे बच्चो, क्या आपको करेला पसंद है? नहीं ना, शायद ही किसी बच्चे को पसंद होगा करेला, हमारी आज की कहानी का सम्बन्ध करेले से जरूर है, होता है क्या एक किसान के खेत में लुटेरा "बिजूका" बन जाता है, क्या आप जानते हैं कि बिजुका क्या होता है. चलिए हम बताते हैं, खेत में पक्षी खेत की फसल ना ख़राब कर दें इसलिए खेत के बीच में एक आदमी जैसा नकली पुतला लगा देते हैं, जिससे कोई चिड़िया या दुसरे जानवर नहीं आते हैं और फसल बच जाती है. तो हम आगे बढ़ते हैं कहानी की तरफ, तो लुटेरा पुलिस से बचने के लिए बिजूका बन जाता है, लेकिन शेख चिल्ली अपनी चतुराई से कुछ ऐसा काम करता है. जिससे लुटेरा फंस जाता है. पूरी कहानी पढ़ने के लिए नीचे दी गई कॉमिक्स पढ़ें.
/lotpot/media/post_attachments/G6eRnVkgQ5fAdZrYSG2x.jpg)
/lotpot/media/post_attachments/1dmshUd6qh9uV2n8UE0b.jpg)
/lotpot/media/post_attachments/epOEarg919dmSTopRFkR.jpg)
/lotpot/media/post_attachments/KHetkHPuWLrTgXGforAN.jpg)
/lotpot/media/post_attachments/qeXLuTtaPq8sa7Zywsq6.jpg)
/lotpot/media/post_attachments/TZx68rDyVP2gJylCUnZf.jpg)
