/lotpot/media/media_files/6M1MZdn9aHbqUStTPz2i.jpg)
चेलाराम का रोना
Lotpot E-Comics चेलाराम का रोना:- गर्मी की छुट्टियां चल रहीं थीं, सभी बच्चे अपनी अपनी पसंदीदा जगहों पे छुट्टियां मना रहे थे। चेलाराम भी अपनी नानी के यहाँ छुट्टियों में गए हुए थे। एक दिन चेलाराम ने सुबह सुबह उठ के रोना शुरू कर दिया। (Chela Ram | Comics) चेलाराम को रोता देखकर घर वाले परेशान होने लगे, तभी चेलाराम की नानी आयीं और उन्होंने पुछा कि बेटा क्या हो गया रो क्यों रहे हो। (Chela Ram | Comics) नानी को देखते ही चेलाराम ने बोला कि पहले सौ रूपए दो तब बताऊंगा कि मैं क्यों रो रहा हूँ। उसकी नानी ने बिना कुछ बोले पैसे निकाल के दे दिए और पुछा कि अब बताओ क्यों रो रहे हो। इसपर चेलाराम ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि सब लोग हंसने लगे। (Chela Ram | Comics)
चेलाराम ने ऐसा क्या बोला जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Chela Ram | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | Chelaram E-Comics | lottpott-i-konmiks | चेलाराम ई-कॉमिक्स | hindii-ii-konmiks | celaaraam