/lotpot/media/media_files/roXXdHt6fThYFQ96MUja.jpg)
मोटू की शामत
Motu Patlu E-Comics मोटू की शामत:- पतलू एक दिन घूम रहा था की उसे ध्यान आया की मोटू भी घर पर आ गया होगा, पतलू ने सोचा कि चलो मोटू को बता देता हूँ की घसीटा राम ने उसके लिए जैकेट भेजी है, लेकिन जब पतलू वहाँ पहुंचा तब तक मोटू ने वो जैकेट पहन ली थी और बहुत ही खुश भी था। (Motu Patlu | Comics) पतलू ने सोचा की चलो इसको जैकेट तो मिल ही गयी है अब बस बता देता हूँ की ये जैकेट उसको दी किसने है, लेकिन मोटू इतना खुश था की उसने पतलू को कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया और वहाँ से झटपट घूमने निकल गया। (Motu Patlu | Comics) मोटू की नयी जैकेट पे डिज़ाइन में हड्डियाँ बनी हुई थीं, रास्ते में मोटू को एक कुत्ता मिलता है वो कुत्ता उसकी जैकेट देख कर सोचता है की अरे ये तो मेरा नाश्ता लेकर जा रहा है, जल्दी से जाकर ले लेता हूँ इससे। (Motu Patlu | Comics) बस फिर क्या था मोटू भाई आगे -आगे कुत्ता पीछे -पीछे। मोटू भागते भागते डॉ. झटका के घर के ऊपर चढ़ गए जहाँ डॉ. झटका कुत्तों के खाने पे एक्सपेरिमेंट कर के कुछ नया बनाने की कोशिश कर रहे थे। (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ मोटू के साथ जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें:-
lotpot-latest-issue | hindi-motu-patlu-comics | hindi-comics-motu-patlu | motu-patlu-latest-comics | लोटपोट | Motu Ki Shamat