/lotpot/media/media_files/agKZAwgBDwFWcXzodfcs.jpg)
मोटू पतलू और नए साल का तोहफा
Motu Patlu and New Year's Gift:- एक दिन जब मोटू पैदल डॉ. झटका के पास नए साल की पार्टी की प्लानिंग करने जा रहा था तब उसे लगा की वो बहुत मोटा हो गया है और उसे इस बात का बहुत बुरा भी लगा, मोटू ने उसी वक़्त ये निर्णय लिया की वो नए साल से समोसा नहीं खायेगा। मोटू ने न्यू ईयर रेसोलुशन लिया की अब वो कभी समोसे नहीं खायेगा और जो भी उसके लिए समोसा लाएगा वो उसकी बढ़िया से पिटाई भी करेगा। उधर डॉ झटका और घसीटा ने मोटू को न्यू ईयर गिफ्ट में एक बहुत बड़ा समोसा देने के लिए सोचा। आगे जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।