/lotpot/media/media_files/V07oYyvEV27qUevSMHFY.jpg)
बोलने वाली चिड़िया
Motu Patlu E-Comics बोलने वाली चिड़िया:- एक दिन की बात है मोटू किसी काम से बैंक गया हुआ था, वहां उसे काफी देर हो गयी जिसकी वजह से उसे बहुत भूक लगने लगी। वहां से निकलते ही मोटू घर की तरफ चल दिया। (Motu Patlu | Comics) रास्ते में जाते वक़्त मोटू सोच रहा था कि जल्दी से घर पहुँच के समोसे बनता हूँ और अपनी भूक को शांत करता हूँ। तभी मोटू को एक आवाज़ आती है कि ज्यादा समोसे खाने से सेहत भी बिगड़ सकती है मोटू। मोटू चौंक जाता है और पीछे मुड़ कर देखता है, तो उसे एक चिड़िया दिखाई देती है। मोटू उससे पूछता है कि तुम मेरा नाम कैसे जानती हो, इसपर वो चिड़िया बोलती है कि तुम दोनों को कौन नहीं जानता है तुम दोनों की जोड़ी तो सुपरहिट है। मोटू बोलता है कि बोलने वाली चिड़िया भी मेरा नाम जानती है क्या मैं अब पक्षियों में भी फेमस हो गया हूँ? मोटू चिड़िया से पूछता है की ये बताओ तुम कौन हो और यहाँ क्यों आयी हो। इसपर वो चिड़िया बोलती है कि मैं सोन चिड़िया हूँ और मैं तुम्हे ख़ज़ाने का पता बता सकती हूँ। ख़ज़ाने की बात सुनकर मोटू खुश हो जाता है और चिड़िया से पूछता है की कौन से ख़ज़ाने का पता? (Motu Patlu | Comics) इसपर चिड़िया बोलती है कि अंग्रेज़ों के ज़माने का खज़ाना है बस तुम्हे मेरी एक दो बातें माननी होंगी। उस चिड़िया से बात करते करते मोटू घर के बाहर तक आ गया तभी पतलू बाहर आता है और मोटू से पूछता है की किससे बात कर रहे हो मोटू? मोटू पतलू को बताता है कि भाई मैं बोलने वाली चिड़िया से बात कर रहा हूँ। तभी चिड़िया बोलती है की मैं हूँ वो चिड़िया 'my name is sone sparrow'. चिड़िया को बोलते देख पतलू भी चौंक जाता है और बोलता है की अरे इंग्लिश बोलने वाली चिड़िया ये कैसे? (Motu Patlu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें देखें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Motu Patlu | Comics)
lotpot-e-comics | motu-patlu-latest-comics | motu-patlu-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-ii-konmiks | mottuu-ptluu-hindii-konmiks