Motu Patlu E-Comics: मोटू पतलू और काका श्री का भूत मोटू और पतलू कई दिनों से पतलू के रिश्तेदार के यहाँ शादी में गए हुए थे। जब वो लोग 20 दिन बाद वापस घर आये तो देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है, वे दोनों अंदर गए तो उन्होंने देखा खलीफा सोफे पे बैठकर टी.वी. देख रहा था। By Lotpot 04 Dec 2023 in Comics Motu Patlu New Update मोटू पतलू और काका श्री का भूत Motu Patlu E-Comics मोटू पतलू और काका श्री का भूत:- मोटू और पतलू कई दिनों से पतलू के रिश्तेदार के यहाँ शादी में गए हुए थे। (Motu Patlu | Comics) जब वो लोग 20 दिन बाद वापस घर आये तो देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है, वे दोनों अंदर गए तो उन्होंने देखा खलीफा सोफे पे बैठकर टी.वी. देख रहा था। जब मोटू और पतलू ने खलीफा से पुछा की भाई तुम यहाँ अंदर कैसे आ गए और यहाँ क्या कर रहे हो, इस पर खलीफा ने दोनों को डराते हुए बोला इस घर पर अब मेरा कब्ज़ा है तुम दोनों यहाँ से बाहर निकलो नहीं तो दोनों को मार कर बाहर कर दूंगा। (Motu Patlu | Comics) मोटू और पतलू बाहर आ गए उन दोनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें तभी सामने से काकाश्री आते दिखाई दिए, दोनों भागते हुए काकाश्री के पास पहुँच गए और अपनी सारी परेशानी बताने लगे। (Motu Patlu | Comics) काकाश्री ने सारी बात सुनी और फिर बोले कि कोई बात नहीं ये खलीफा लातों का भूत है बातों से नहीं मानेगा। फिर काकाश्री कुछ देर सोच कर बोले कि कोई बात नहीं एक उपाए है में पहले लातों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता इसलिए पहले बातों से उसको भगाने की कोशिश करता हूँ, इतना बोलकर काकाश्री मोटू पतलू के घर की तरफ चल दिए और बोले कि रात को यहाँ सब लोग आ जाना और फिर देखना। (Motu Patlu | Comics) आगे क्या हुआ काकाश्री ने खलीफा से मोटू पतलू का घर कैसे खाली करवाया जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएं:- (Motu Patlu | Comics) lotpot-e-comics | motu-patlu-hindi-comics | lottpott-i-konmiks | mottuu-ptluu-konmiks | मोटू पतलू और काकाश्री यह भी पढ़ें:- Motu Patlu E-Comics: सर्दी आ गई Motu Patlu E-Comics: हीरा है सदा के लिए Motu Patlu E-Comics: मोटू की शामत मोटू पतलू और गर्मी की छुट्टियाँ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #मोटू पतलू कॉमिक्स #मोटू पतलू और काकाश्री #Motu Patlu E-Comics #लोटपोट #Motu Patlu Hindi Comics #Lotpot #मोटू पतलू You May Also like Read the Next Article