/lotpot/media/media_files/huJNDlArKP9JC1hUNoRW.jpg)
नटखट नीटू और गुब्बारे
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और गुब्बारे:- नटखट नगर में मेला लगा हुआ था, नीटू, टीटा और टेडी तीनों मेला घूमने गए हुए थे। वहां उन तीनों ने बहुत मज़े किये मगर नीटू ने टेडी को गुब्बारे नहीं दिलवाये। वापस लौटते समय टेडी नीटू से इसी बात पे नाराज़ था। (Natkhat Neetu | Comics) टीटा भी बोल रहा था की हाँ भाई नीटू अगर एक गुब्बारा दिलवा देते तो क्या ही दिक्कत हो जाती। उनकी इस बात पे नीटू ने बोला की परेशान मत हो टेडी जब मौका आएगा तब ढेर सारे दिलवा दूंगा। उधर डॉ. डेविल अपने नए अविष्कार के साथ तैयार था और उसने गुब्बारों में केमिकल डाल कर उन गुब्बारों को मेले के ऊपर छोड़ दिया। (Natkhat Neetu | Comics) फिर जैसे ही कोई इंसान उस गुब्बारे के नीचे आता तो डॉ. डेविल उस गुब्बारे को फोड़ देता जिससे गुब्बारे का सारा केमिकल इंसान के ऊपर गिर जाता और वो इंसान वहीं मर जाता। अभी नीटू रास्ते में ही था कि तभी एक गुब्बारा नीटू के बगल में चल रहे कुछ राहगीरों पे गिरा। नीटू इसको देख कर हैरान हो गया और बोला की ये कौन सी नयी मुसीबत आ गयी है, ज़रूर ये डॉ. डेविल की कोई नयी चाल है। नीटू डॉ. डेविल के इस नए अविष्कार से कैसे निपटेगा। (Natkhat Neetu | Comics)
जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | natkhat-neetu-hindi-comics | natkhat-neetu-comics | lottpott-i-konmiks | nttkhtt-niittuu-ii-konmiks