/lotpot/media/media_files/1WCXGU8lmMVz65rAL16M.jpg)
नटखट नीटू और जादूगर पॉल
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और जादूगर पॉल:- नटखट नगर में मेला लगा हुआ था, उस मेले में जादूगर पॉल भी आया हुआ था। जादूगर पॉल बहुत ही फेमस जादूगर था उसके आने की वजह से मेले में रौनक और भी बड़ गयी थी। जादूगर के आने की बात डॉ. डेविल को भी पता चल गयी थी। डॉ. डेविल ने जादूगर पॉल को गायब कर दिया और खुद उसकी तरह तैयार होकर जादू का खेल दिखाने लगा। (Natkhat Neetu | Comics) डॉ. डेविल शहर पर कब्ज़ा करने के लिए सोच रहा था, उसका प्लान था की वो सारे एक्शन हीरोज़ को पहले इक्कट्ठा करेगा फिर उनमे जान डाल के पूरे शहर पर कब्ज़ा कर लेगा। इसी मंशा से उसने एक जादू दिखाना शुरू किया, जिसमें वो गिलास के नीचे बॉल को रखता था और फिर पूछता था की बॉल किस गिलास के अंदर है। लेकिन उसने एक शर्त रख दी थी और वो ये थी की अगर कोई बॉल की सही जगह नहीं बता पाता तो वो डॉ. डेविल को अपना सुपर हीरो दे देगा, और अगर किसी ने सही जवाब दे दिया तो डॉ. डेविल उसे एक सुपर हीरो देगा। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू और टेडी भी वहीं थे, वे दोनों भी पहुँच गए जादूगर के पास मगर नीटू ने जब खेल देखा तो नीटू का मन नहीं हुआ उस खेल को खेलने का। लेकिन तभी टेडी ने बोला की नीटू क्या मैं एक बार ये खेल सकता हूँ। नीटू ने टेडी को समझाया की टेडी तुम एक रोबो हो और तुम तो बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हो मगर ये चीटिंग है। इसपर भी टेडी नहीं माना तो नीटू ने जादूगर से जाकर पुछा की क्या मेरा टेडी भी ये खेल सकता है लेकिन नीटू ने जादूगर को पहले ही बता दिया की टेडी एक रोबो है और अगर वो हार जाता है तो वो आपको कोई सुपर हीरो नहीं दे पाएगा। इस बात पर डॉ. डेविल जो जादूगर के भेष में था बोला की कोई बात नहीं अगर तुम्हारा रोबो हार गया तो मेरा ही नाम होगा की जादूगर पॉल को रोबो भी नहीं हरा पाया। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot-e-comics | hindi-e-comics | natkhat-neetu-hindi-comics | natkhat-neetu-comics | lottpott-i-konmiks | nttkhtt-niittuu-ii-konmiks | nttkhtt-niittuu | hindii-ii-konmiks