/lotpot/media/media_files/v4UtInvgoEbPQv8vmkc2.jpg)
नटखट नीटू और डॉ. डेविल का खेतालु
Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और डॉ. डेविल का खेतालु:- एक दिन नटखट नीटू और टीटा दोनों नटखट नगर की सैर कर रहे थे की तभी उनके सामने कुछ अजीब सा प्राणी आता है और बोलता है कि, खेतालु हूँ मैं तिनका मेरा हथियार है, दुश्मन है नीटू जो मरने को तैयार है। (Natkhat Neetu | Comics) टीटा उसको देखते ही बोलता है कि अरे नीटू यह तो खेत में खड़ा होने वाला पुतला है लेकिन इसमें जान कहाँ से आ गयी है। (Natkhat Neetu | Comics) टीटा की बात सुन कर नीटू बोलता है कि नटखट नगर में डॉ. डेविल कुछ भी कर सकता है, वो शैतानी शक्तियों का मालिक है, उसका मकसद नटखट नगर पर कब्ज़ा करना है। नीटू की बात सुनकर खेतालु बोलता है कि मैं हूँ खेतालु और डॉ. डेविल का सपना मैं पूरा करूँगा तुम्हे मारकर, इतना बोलते ही खेतालु अपने तिनकों से नीटू को जकड़ना शुरू कर देता है। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot | lotpot-e-comics | hindi-e-comics | natkhat-neetu-comics | natkhat neetu hindi comics | lottpott-i-konmiks | nttkhtt-niittuu | नटखट नीटू इ-कॉमिक्स | हिंदी कॉमिक्स