Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और कूड़ासन:- शाम का वक़्त था नीटू अपने घर पर आराम कर रहा था की तभी नीटू को बहुत गन्दी बदबू आने लगी, पहले तो नीटू को समझ में नहीं आया की ये बदबू आ कहाँ से रही है। (Natkhat Neetu | Comics) लेकिन जब उसने अपनी खिड़की से बहार देखा तो बाहर बहुत बड़ा कूड़े का पहाड़ खड़ा था, लेकिन यह सिर्फ पहाड़ नहीं था क्यूंकि नीटू को वो पहाड़ चलता हुआ दिखाई दिया। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू को समझने में देर नहीं लगी की यह कोई कूड़े का ढेर नहीं है बल्कि यह तो कूड़ासन नाम का राक्षस है। नीटू तुरंत नीचे आया और कूड़ासन से बोला की कौन हो तुम और ये क्या कर रहे हो, कूड़ासन ने जवाब दिया की मैं अपनी बदबू और गन्दगी से पूरे शहर को बर्बाद कर दूंगा। नीटू ने बोला की ऐसा मत करो नहीं तो शहर वासियों का जीना दूभर हो जाएगा और डेंगू, चिकनगुनियाँ जैसी बीमारियां पूरे शहर में फैल जाएंगी। नीटू की बात सुनकर कूड़ासन ज़ोर ज़ोर से हंसने लगा और बोला की इस सबके जिम्मेदार तुम लोग ही हो, जहाँ भी देखो कूड़ा फेंक देते हो कभी सड़कों पर कभी गलियों में। मैं तो नहीं रुकने वाला इतना बोल कर कूड़ासन हंसने लगा और कूड़ा फ़ैलाने लगा। (Natkhat Neetu | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Natkhat Neetu | Comics)
lotpot-e-comics | kids-best-comics | nttkhtt-niittuu | lottpott-i-konmiks | hindii-konmiks