Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और स्नोमैन ठण्ड का मौसम था सर्दी की छुट्टियां चल रहीं थीं। नीटू अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाता है और सब मिलकर रोहतांग पास जाने का प्लान करते हैं। सभी रोहतांग पास पहुँच जाते हैं। By Lotpot 22 Feb 2024 in Comics Natkhat Neetu New Update नटखट नीटू और स्नोमैन Natkhat Neetu E-Comics नटखट नीटू और स्नोमैन:- ठण्ड का मौसम था सर्दी की छुट्टियां चल रहीं थीं। नीटू अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाता है और सब मिलकर रोहतांग पास जाने का प्लान करते हैं। सभी रोहतांग पास पहुँच जाते हैं। वहां पहुँच कर वे सभी बर्फ में खूब मस्ती करते हैं, उन सबने मिलकर एक स्नोमैन भी बनाया। अभी सब मस्ती कर ही रहे होते हैं की तभी टीटा बोलता है की नीटू ये स्नोमैन तो हिल रहा है। (Natkhat Neetu | Comics) टीटा की बात सुनकर रोबो बोलता है की लगता है ये स्नोमैन भी हमारे साथ बर्फ से खेलना चाहता है। नीटू बोलता है की तुझे हर चीज़ हिलती हुई ही नज़र आती है टीटा। अभी ये सब बातें ही कर रहे होते हैं की तभी स्नोमैन के मुँह से बर्फ निकलने लगती है। टीटा बोलता है की नीटू कुछ करो वर्ना ये बर्फ मुझे जमा देगी। (Natkhat Neetu | Comics) नीटू टीटा से बोलता है की जम्प करो टीटा ये स्नोमैन मुझे कोई साधारण पुतला नहीं लग रहा है, यह ज़रूर डॉ. डेविल का कोई नया प्रयोग है वार्ना बर्फ से बना पुतला एक्टिव कैसे हो सकता है। तभी स्नोमैन बोलता है की तू मेरे वार से जैम जाएगा। टीटा चिल्लाने लगता है की बचाओ मुझे नीटू मेरा खून जैम रहा है। नीटू टीटा को आश्वासन देता है की घबराओ मत टीटा मेरे होते हुए तुम्हारा बाल भी बांका नहीं होने दूंगा। (Natkhat Neetu | Comics) आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और जाने कैसे नीटू ने इस नयी आफत से निजात पायी:- (Natkhat Neetu | Comics) lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Kids E-Comics | लोटपोट इ-कॉमिक्स | नटखट नीटू ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स यह भी पढ़ें:- Natkhat Neetu E-Comics: टीटा और डोगो की रेस Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और रिजल्ट Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और पंखाणु लोटपोट - नटखट नीटू और दिवाली बम #लोटपोट इ-कॉमिक्स #हिंदी ई-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #नटखट नीटू ई-कॉमिक्स #लोटपोट #Natkhat neetu E-Comics #Kids Hindi E-Comics #Hindi E-Comics #Kids E-Comics #Lotpot You May Also like Read the Next Article