/lotpot/media/media_files/yhuNFPuyH3s3aeJaLzxi.jpg)
नटखट नीटू और आंधी तूफ़ान
Natkhat Neetu E-Comics: नटखट नीटू और आंधी तूफ़ान:- एक दिन की बात है नटखट नगर में सब कुछ सामान्य दिनों की ही तरह चल रहा था, कि तभी अचानक बहुत ज़ोर की आंधी आ गयी और देखते ही देखते उस आंधी ने तूफ़ान का रूप ले लिया। सभी नटखट नगर वासीयों को परेशानी होने लगी। नीटू ने जब बाहर निकल कर देखा तो उस आंधी ने पूरे नटखट नगर में तबाही मचा रखी थी। नीटू ने उस तूफ़ान के पास जाकर देखना चाहा तो उसने देखा कि उस तूफ़ान में लोग भी उड़े जा रहे थे। नीटू फ़ौरन रोबो से बोला कि रोबो सुरक्षा कवच दो। रोबो ने तुरंत नीटू को इलेक्ट्रॉनिक कवच दे दिया। नीटू कवच पहनकर तूफ़ान को रोकने के लिए निकल गया। उधर तूफ़ान ने तबाही मचा रखी थी। नीटू तूफ़ान के सामने पहुँच कर उससे बोलता है कि रूक जाओ तूफ़ान मेरे होते तुम मेरे शहर को नुकसान नहीं पंहुचा सकते। नीटू की बात सुनकर तूफ़ान बोलता है कि कौन रोकेगा मुझे? तूफ़ान की बात सुनकर नीटू उससे बोलता है कि मैं रोकूगां दिखा अपना जोर। नीटू के बोलते ही तूफ़ान नीटू पर टूट पड़ता है।