लोटपोट कॉमिक्स : मोटू पतलू और चेक वाला मामा
(लोटपोट कॉमिक्स ) मोटू पतलू और चेक वाला मामा :- मोटू पतलू और उनका गैंग आज तेजी में है क्यों न उनका मामा लोगो में चेक बाँट रहा है, और अब उनके पास एक पांच करोड़ का चेक बचा है. इसी बात को लेकर ये चारों दोस्त उनके पास जा रहे हैं, जब वो उनके पास पहुँचते हैं तो चारों की आपस में बहुत बहस होती है कि ये पांच करोड़ किसके पास जायेगा. चारों में खूब लड़ाई होती है, लेकिन जब हकीकत बता चलती है तो चारों अपना माथा पीट लेते हैं, चलिए पढ़ते हैं ये कॉमिक “चेक वाला मामा”