/lotpot/media/post_banners/4KscwNQRwO2Lu7PjmPWX.jpg)
Craft Time: इस घर में मिलने वाली चीज़ों से इंद्रधनुष कैसे बनायें : लाल, नीले और पीले रंगों को प्रमुख रंग माना जाता है। इन रंगों को मिलाकर आप इंद्रधनुष के सभी रंग पा सकते है।
सामग्रीः
/lotpot/media/post_attachments/DNooMpJlfKx2PulfJUJW.jpg)
लाल, नीला, पीला खाने का रंग
एक कप दूध
बर्तन धोने का साबुन
एक कटोरा
बनाने की विधिः
/lotpot/media/post_attachments/pNuY3VSuox8UaSzMiwzR.jpg)
एक कटोरे में दूध डाले।
इसमें कटोरे के एक कोने से लाल रंग की तीन बूंदे डाले।
इससे 1/3 दूरी पर 3 बूंदे नीले रंग की डाले।
इससे 1/3 दूरी पर 3 बूंदे पीले रंग की डाले।
/lotpot/media/post_attachments/DfqCr8DUfUOPaj1J0UL8.jpg)
कटोरे को हिलाये नहीं।
अब कटोरे के बीच में एक बूँद बर्तन धोने के साबुन को डाल दे।
अब देखे की क्या होता है।
/lotpot/media/post_attachments/HpXQOZM11HmyYboUGLP0.jpg)
आप देखेंगे की आपको इन्द्रधनुष नज़र आने लगेगा ।
