/lotpot/media/post_banners/G9Bj9hlKSnGXWJvHwEkp.jpg)
Craft time : अपने बुलबुले खुद बनाये- हमारे हिसाब से गर्मी में यह खेल कभी भूले नहीं जा सकते जैसेः चाॅक से दीवारों पर चित्र बनाना, रस्सी कूदना या फिर बुलबुले उड़ाना। इन गर्मियों में अपने बच्चों को बुलबुलों के विज्ञान के बारे में सिखाइए। हम आपको घर पर पड़ी चीजों से बुलबुले बनाना सिखाते है।
सामग्रीः
12 कप पानी
1 कप साबुन
1 कप काॅर्नस्टार्च
2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1-2 तारों वाले हेंगर और फ्राइंग पैन
16 प्लास्टिक रिंग
कागज टाॅवल ट्यूब
कैसे बनायेः
एक साफ बाल्टी या फिर बर्तन में लिखी हुई सामग्री को मिला ले। फिर बाल्टी में एक कड़छी से सभी सामान को बीच बीच में हिलाते रहे, ध्यान रखे की ज्यादा झाग न बन जाये। ज्यादा बनी झाग को हटाए। जब बाल्टी में पानी आधा हो जाये तो एक कप पानी और डाले।
इस झाग को आप हाथ से नहीं उठा सकते। आपको कागज की टाॅवल ट्यूब, प्लास्टिक रिंग या फिर पुरानी तार के हेंगर चाहिए। कोट के हेंगर को एक गोल आकर में बदले और उसे बाल्टी में कुछ देर तक डुबाये और बाहर निकालेे और फिर फूंक से हवा में बुलबुले उड़ाए।