हेल्थ : बच्चों के लिए एलर्जी की दवाई की टिप्स

एलर्जी (Allergy ) कई प्रकार की होती है। अगर आपके बच्चे को नाक से सम्बंधित समस्या है तो वह पोलन के रिएक्शन से हो सकती है, इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन सी दवाई आपको देनी चाहिए। किसी भी प्रकार की दवाई देने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देश पढ़ लें: common child allergies

By Lotpot
New Update
health-allergy-medicine-tips-for-children

एलर्जी (Allergy ) कई प्रकार की होती है। अगर आपके बच्चे को नाक से सम्बंधित समस्या है तो वह पोलन के रिएक्शन से हो सकती है, इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन सी दवाई आपको देनी चाहिए।
किसी भी प्रकार की दवाई देने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देश पढ़ लें:

एंटीहिस्टामिन के लक्षण

अगर आपके बच्चे को कोई एलर्जिक रिएक्शन हुआ है तो उसका शरीर एक केमिकल हिस्टामिन छोड़ता है। इस वजह से उसकी नाक में से पानी आता है और आँखों में जलन होती है और पानी आता है।
एंटीहिस्टामिन सबसे पहली दवा होती है जो एलर्जी (Allergy) के लिए दी जाती है। यह हिस्टामिन को ब्लाॅक कर देती है।

health-allergy-medicine-tips-for-children

जानने वाली बातेंः

कुछ दवाइयां कम समय तक असर करती है और 6 घंटे के बाद दुबारा खानी पड़ती है।
ज्यादा समय तक असर करने वाली दवाई को 12 से 24 घंटे के बाद खाना होता है।
कुछ दवाइयों में एंटीहिस्टामिन और डेकोजेस्टन्ट मिला होता है।
इसके आमतौर पर साइड इफेक्ट में नींद आना और मुँह सूखना होता है।
अपने डाॅक्टर से अपने बच्चे के लिए बेहतरीन दवाई पूछे।
ज्यादातर डाॅक्टर्स का कहना है की बच्चों को लक्षण शुरू होते ही दवाई दे देनी चाहिए ताकि वह आगे न बढे़।

यहाँ भी जाएँ : Health : दिल की बीमारी होने पर क्या करना चाहिए ?

Facebook Page