बच्चों के लिए हेल्थ टिप्स : ठण्ड या एलर्जीः क्या है यह?

बच्चों के लिए हेल्थ टिप्स : अगर आपको हर साल अचानक जुकाम लगता है और वह भी साल में हर बार एक समय पर ही लगता है तो यह शायद आपको मौसम की वजह से कोई एलर्जी हो सकती है। हालाँकि...

New Update
Health tips for children cold or allergy what is it

बच्चों के लिए हेल्थ टिप्स : अगर आपको हर साल अचानक जुकाम लगता है और वह भी साल में हर बार एक समय पर ही लगता है तो यह शायद आपको मौसम की वजह से कोई एलर्जी हो सकती है। हालाँकि जुकाम और मौसम के साथ होने वाली एलर्जी के लक्षण एक जैसे ही होते है लेकिन यह दोनों अलग अलग बीमारी होती है।

जुकाम वायरस से होता है जबकि मौसमी एलर्जी एलर्जेन द्वारा इम्यून सिस्टम पर अटैक से होती है जैसे अलग अलग मौसम में पेड़ों से निकले कीटाणु।

जुकाम में आपको आराम करने और दवाई खाने से आराम मिल जाता है। जुकाम ज्यादातर 10 दिनों में ठीक हो जाता है।

मौसम से होने वाली एलर्जी में नाक में डालने वाले स्टेराॅयड स्प्रे का इस्तेमाल किया जाता है और जितना हो सके एलर्जी वाले कीटाणुओं से दूर रहने की सलाह दी जाती है। यह एलर्जी कई सप्ताह तक हो सकती है।