/lotpot/media/media_files/C3gHB3chjKGP0IO3Pbm1.jpg)
सालभर में 36 लाख टन बिस्कुट खा गए भारतीय
Fun Facts सालभर में 36 लाख टन बिस्कुट खा गए भारतीय:- भारत में लोगों को बिस्कुट कितना पसंद है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि साल 2017 में यहां 36 लाख टन बिस्कुट खाया गया है। आसानी से मिलने वाले, कम कीमत और बहुत अधिक नुकसान न होना इसे हर किसी का पसंदीदा बना देता है।
(Interesting Facts)बिस्कुट मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक, देश में बिस्कुट से 37,500 करोड़ रूपये की सालाना बिक्री होती है। सिंगल रहने वालों के लिए बिस्कुट आपात भोजन की तरह है। इसे रात बेरात खाकर भूख मिटाई जा सकती है। (Interesting Facts)
ग्लूकोज से कई वैरायटी तक का सफर
आजादी से पहले देश में ग्लूकोज बिस्कुट ज्यादा लोकप्रिय था। स्वाद के साथ ही स्वास्थ्य कारणों से भी इसे नाश्ते में शामिल किया जाता था। बाद में बिस्कुट दाल रोटी का भी विकल्प बन गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश दोषी कहते हैं, बिस्कुट की आज तमाम वैरायटी बाजार में हैं। ग्लूकोज से इन वैरायटी तक का सफर बिस्कुट के प्रति लोगों के प्यार को साबित करता है। (Interesting Facts)
दक्षिण में ग्लूकोज बिस्कुट ज्यादा पसंद किए गए
एसोसिएशन अध्यक्ष के अनुसार दक्षिणी राज्यों में सौ रूपये तक की कीमत के बिस्कुट लोकप्रिय हैं, जिनमें ग्लूकोज बिस्कुट अधिक पसंद किए जाते हैं। वहां के लोग बिस्कुट का सेवन खाने के रूप में भी करते हैं।
संगठित क्षेत्र में अधिक खाया जाता है
1) 36 लाख टन कुल बिस्कुट खपत में अकेले 25 लाख 50 हजार टन बिस्कुट संगठित क्षेत्र में जाता है बाकी 10 लाख 50 हजार टन असंगठित क्षेत्र में खाया जाता है।
2) 1.90 लाख टन बिस्कुट की महाराष्ट्र में सर्वाधिक खपत। (Interesting Facts)
3) 37 हजार करोड़ रूपये के बिस्कुट की सालाना बिक्री होती है।
4) 34 सौ करोड़ का राजस्व सरकार को मिलता है। (Interesting Facts)
कहां कितनी खपत
1) 1.78 लाख टन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड।
2) 1.11 लाख टन पश्चिम बंगाल। (Interesting Facts)
3) 80 हजार टन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ।
4) 72 हजार टन गुजरात। (Interesting Facts)
5) 62.5 हजार टन बिहार और राजस्थान।
6) 52.5 हजार टन आंध्र प्रदेश। (Interesting Facts)
lotpot-e-comics | intersting-facts | Biscuits Facts | Consumption Of Biscuit in India | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | rock-jaankaarii | बिस्कुट की खपत