क्या कभी आपने इस फाइव स्टार होटल ट्रेन में सफर किया है? ट्रेन का सफर तो आप सभी ने बहुत किया होगा कभी लोकल ट्रेन में, कभी स्लीपर ट्रेन में और कभी ए.सी ट्रेन में,लेकिन क्या कभी फाइव स्टार होटल ट्रेन (Five Star Hotel Train) में सफर किया है By Lotpot 13 Nov 2024 in Interesting Facts New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Five Star Hotel Train- ट्रेन का सफर तो आप सभी ने बहुत किया होगा कभी लोकल ट्रेन में, कभी स्लीपर ट्रेन में और कभी ए.सी ट्रेन में,लेकिन क्या कभी फाइव स्टार होटल ट्रेन (Five Star Hotel Train) में सफर किया है,क्या कहा,फाइव स्टार होटल ट्रेन! जी हां, आपने सही सुना हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ट्रेन के बारे में जिसमें सैलून से लेकर जिम तक लग्जरी बाथरूम से लेकर बार और रेस्तरां तक सब है। इस ट्रेन का नाम है गोल्डन चेरियट ट्रेन (Golden Chariot Train)। यह ट्रेन अपनी शाही सफर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है जो भारतीय राज्यों जैसे कर्नाटक और गोवा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का सफ़र कराती है। ट्रेन के 19 डिब्बे बैंगनी और स्वर्ण रंग से रंगे गये हैं। साउथ इंडिया (South India) की इस ट्रेन में सफर करने के दौरान एक आम इंसान भी राजसी ठाट-बाट का अनुभव कर सकता है क्योंकि ये ट्रेन सिर्फ अपने नाम से ही गोल्डन नहीं है, बल्कि इसमें कई सुविधाएं हैं, जो बैठने वाले को एकदम रहीसी वाला फील देती हैं। वहीं इसके आलिशान डिब्बे और अंदर की सजावट लोगों को काफी पसंद आती है। ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी होटल में आ गए हो। इसमें कम्फर्टेबल बिस्तर, लग्जरी बाथरूम और शानदार डाइनिंग हॉल भी है। इसके अलावा ट्रेन में आपकी सेवा के लिए कई स्टाफ भी है। ये ट्रेन गोवा से लेकर बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी प्लेसेस की भी सैर कराती है। ट्रेन में कुल 18 कोच हैं, जिसमें 44 गेस्ट रूम दिए गए हैं। इन सबके अलावा ट्रेन में 48 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को अमीरों वाला लग्जरी फील दिया है। इसलिए ये ट्रेन शाही जैसा फील कराती है। ट्रेन में पार्लर, ट्वीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन एयर कंडीशनर केबिन और विकलांग के लिए केबिन सुविधा उपलब्ध है। इस तरह आप समझ सकते हैं इस ट्रेन को होटल की तरह डिजाइन किया गया है। ट्रेन में रेस्तरां भी है, जहां आप खाना अपनी पसंद का ऑर्डर करके खा सकते हैं और आराम से टेबल पर बैठकर बाहर के नजारों का आनंद उठा सकते हैं। इस ट्रेन में सबसे बढ़िया बात ये है, यहां जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और मसाज रूम भी शामिल है। और पढ़ें : - Geography Facts Hindi: दिलचस्प तथ्य बच्चों के लिए 17 अक्टूबर का इतिहास: इस दिन घटीं महत्वपूर्ण घटनाएँ 12 Sacred Jyotirlingas: शिव के दिव्य शक्ति केंद्र और उनके अद्भुत स्थान Ratan Tata के बारे में 10 रोचक तथ्य #Amazing facts for Kids #Rochak Jankaari #rochak tathya #Rochak Baatein #Amazing Facts #Rochak Jaankari You May Also like Read the Next Article