क्या कभी आपने इस फाइव स्टार होटल ट्रेन में सफर किया है?

ट्रेन का सफर तो आप सभी ने बहुत किया होगा कभी लोकल ट्रेन में, कभी स्लीपर ट्रेन में और कभी ए.सी ट्रेन में,लेकिन क्या कभी फाइव स्टार होटल ट्रेन (Five Star Hotel Train) में सफर किया है

New Update
Have you ever traveled in this five star hotel train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Five Star Hotel Train- ट्रेन का सफर तो आप सभी ने बहुत किया होगा कभी लोकल ट्रेन में, कभी स्लीपर ट्रेन में और कभी ए.सी ट्रेन में,लेकिन क्या कभी फाइव स्टार होटल ट्रेन (Five Star Hotel Train) में सफर किया है,क्या कहा,फाइव स्टार होटल ट्रेन! जी हां, आपने सही सुना हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी ट्रेन के बारे में  जिसमें सैलून से लेकर जिम तक लग्जरी बाथरूम से लेकर बार और रेस्तरां तक सब है। इस ट्रेन का नाम है गोल्डन चेरियट ट्रेन (Golden Chariot Train)। यह ट्रेन अपनी शाही सफर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है जो भारतीय राज्यों जैसे कर्नाटक और गोवा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का सफ़र कराती है। ट्रेन के 19 डिब्बे बैंगनी और स्वर्ण रंग से रंगे गये हैं।

Have you ever traveled in this five star hotel train

साउथ इंडिया (South India) की इस ट्रेन में सफर करने के दौरान एक आम इंसान भी राजसी ठाट-बाट का अनुभव कर सकता है क्योंकि ये ट्रेन  सिर्फ अपने  नाम से ही गोल्डन नहीं है, बल्कि इसमें कई सुविधाएं हैं, जो बैठने वाले को एकदम रहीसी वाला फील देती हैं। वहीं इसके आलिशान डिब्बे और अंदर की सजावट लोगों को काफी पसंद आती है।

Have you ever traveled in this five star hotel train

ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी होटल में आ गए हो। इसमें कम्फर्टेबल बिस्तर, लग्जरी बाथरूम और शानदार डाइनिंग हॉल भी है। इसके अलावा ट्रेन में आपकी सेवा के लिए कई स्टाफ भी है। ये ट्रेन गोवा से लेकर बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी प्लेसेस की भी सैर कराती है। ट्रेन में कुल 18 कोच हैं, जिसमें 44 गेस्ट रूम दिए गए हैं।

Have you ever traveled in this five star hotel train

इन सबके अलावा ट्रेन में 48 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को अमीरों वाला लग्जरी फील दिया है। इसलिए ये ट्रेन शाही जैसा फील कराती है। ट्रेन में पार्लर, ट्वीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन एयर कंडीशनर केबिन और विकलांग के लिए केबिन सुविधा उपलब्ध है। इस तरह आप समझ सकते हैं इस ट्रेन को होटल की तरह डिजाइन किया गया है। ट्रेन में रेस्तरां भी है, जहां आप खाना अपनी पसंद का ऑर्डर करके खा सकते हैं और आराम से टेबल पर बैठकर बाहर के नजारों का आनंद उठा सकते हैं। इस ट्रेन में सबसे बढ़िया बात ये है, यहां जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और मसाज रूम भी शामिल है।

Ratan Tata के बारे में 10 रोचक तथ्य