वो गुलाब का फूल जिसकी कीमत करोड़ों में , जानिये वजह?

क्या आपको मालूम है कि एक गुलाब ऐसा भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है और वो भी इतनी ज्यादा कि आप हैरान रह जाएं।  इस गुलाब के फूल को जूलियट रोज के नाम से जानते हैं।

New Update
The-rose-flower-whose-price-is-in-crores,-know-the-reason
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्या आपको मालूम है कि एक गुलाब ऐसा भी है जिसकी कीमत करोड़ों में है और वो भी इतनी ज्यादा कि आप हैरान रह जाएं। 
इस गुलाब के फूल को जूलियट रोज के नाम से जानते हैं। पहला जूलियट रोज 15 साल की मेहनत के बाद उगा था। तब पहले जूलियट रोज की कीमत करीब 130 करोड़ रुपये (15.8 मिलियन डॉलर) थी। हालांकि कुछ वेबसाइट पर इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर होने का दावा भी करती हैं।

Rose-day-2022-history-of-worlds

इस गुलाब के फूल की भी कहानी है। फूल उगाने वाले यानि फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने पहले इसे उगाया। उन्होंने इसे अपनी फुलवारी में लगाया और धैर्य के साथ 15 सालों तक इसमें फूल आने का इंतजार करते रहे। इस बीच उन्होंने इसके पौधे की पूरी देखरेख की। ये दरअसल मूल गुलाब या प्रकृति से स्वाभाविक तौर पर पैदा होने वाला गुलाब नहीं है बल्कि इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीडिंग से तैयार किया गया। साल 2006 में इसे पहली बार बेचा गया। 

3383mawar-juliet-mawar-termahal

वैसे दुनियाभर में 16 अलग-अलग रंग के गुलाब हैं। कई गुलाबों की नस्लों को मिलाकर तैयार किए गए जूलियट रोज की सबसे खास बात है उसकी महमोहक डिजाइन और आकर्षण अंदाज में थिरकती सी लगतीं पंखुरियां। गुलाब के फूल की यह किस्म दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है। इसकी अनोखी और अद्भुत खुशबू का भी अंदाज निराला होता है। इस फूल को उगाने वाले डेविड ऑस्टिन का कहना है कि जूलियट रोज की खुशबू काफी हल्की और मनमोहक है, जो किसी परफ्यूम की तरह महसूस होती है। इसमें करीब 40 पंखुरियां होती हैं।
जूलियट रोज की इसी मनमोहक खुशबू की वजह से ज्यादातर लोग इस गुलाब की तरफ आकर्षित होते हैं। ये अब गुलाबी, हल्के पीले और सुर्ख लाल रंगों में उगाया जा रहा है। गुलाब की ये किस्म अमेरिका और रूस में गजब लोकप्रिय है। इसका आकार अन्य गुलाब के फूलों की तुलना में ज्यादा होता है। इस गुलाब का प्रदर्शन पहली बार वर्ष 2006 में ब्रिटेन के चेल्सिया फ्लॉवर शो में किया गया था। इसे गुलाबों की दुनिया में सबसे दुर्लभ माना जाता है।

65c2f2899b29e---070128526-16x9

इसका नाम शेक्सपीयर के उपन्यास की नायिका जलियट के नाम पर रखा गया। यूं तो रोमियों और जूलियट की प्रेम गाथा को दुनिया में सबसे रोमानी माना जाता है। इसकी कहानी तब शुरू हुई जबकि अमेरिका में आस्टिन के दिमाग में ये योजना आई कि उन्हें ऐसा गुलाब पैदा करना चाहिए जो कई बेहतरीन गुलाबों का मिश्रण हो। अब तो ये भी माना जाता है कि जूलियट गुलाब की कीमत भी साल दर साल बढ़ रही है। 

यह भी जानें:-

उल्कापिंड क्या होते हैं?

Fun Facts: पेरू का ऐतिहासिक अभयारण्य माचू पिच्चू

Fun Facts: 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं हिरण

Fun Facts: 5600 से अधिक प्रजातियाँ हैं छिपकलियों की

Tags : Amazing Facts | Amazing facts for Kids