Fun Facts: 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं हिरण

हमें हिरण कहा जाता है हम एक स्तनधारी जीव हैं जो कि अंटार्कटिका और आस्ट्रेलिया को छोड़कर पूरे विश्व में पाये जाते हैं। हम पूर्ण रुप से शाकाहारी पशु हैं जो केवल घास, पत्ते और पौधे खाते हैं।

New Update
Lotpot comics cartoon character minni

40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं हिरण

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Fun Facts 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं हिरण:- मिन्नी चिड़ियाघर में घूमने जाती है वहाँ वो कई सारे ऐसे जानवरों को देखती है जिनको उसने आज तक सिर्फ टी.वी. पर ही देखा था, अभी वो चिड़िया घर में घूम ही रही थी तभी उसे एक हिरण का बाड़ा दिखता है जिसमे बहुत सारे हिरन थे। मिन्नी रुक कर उनको देखने लगती है। तभी एक हिरण मिन्नी से बोलता है:- (Interesting Facts)

हिरण: "हेलो मिनी मुझसे मिलना चाहोगी?"

मिन्नी: तुम कौन?

हिरण: मुझे नहीं पहचानती अरे मैं हिरण! अच्छा 1 मिनट रुको मैं अपने बारे में तुम्हें बताता हूं तब तुम मुझे जानोगी! (Interesting Facts)

हमें हिरण कहा जाता है हम एक स्तनधारी जीव हैं जो कि अंटार्कटिका और आस्ट्रेलिया को छोड़कर पूरे विश्व में...

हमें हिरण कहा जाता है हम एक स्तनधारी जीव हैं जो कि अंटार्कटिका और आस्ट्रेलिया को छोड़कर पूरे विश्व में पाये जाते हैं। हमारी औसत आयु 18-20 वर्ष तक होती है। हम पूर्ण रुप से शाकाहारी पशु हैं जो केवल घास, पत्ते और पौधे खाते हैं। हमें हमारी आंखों की सुंदरता के लिए जाना जाता है। जिनसे हम 300 डिग्री तक देख सकते हैं।

हमारी दो आंखे, दो कान और चार टांगे होती हैं। और रंग हल्का भूरा और शरीर पर सफेद धारियां होती हैं। हमारी टांगे बहुत मजबूत होती हैं जिस कारण हम 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं, इन्हीं की मदद से हम 10 फीट की उंचाई तक कूद सकते हैं। (Interesting Facts)

हमारी सुंघने की और सुनने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है। हम हल्की सी आहट को भी पहचान लेते हैं। कहते हैं हमारी सुनने की शक्ति अन्य जानवरों के मुकाबले 100 गुना ज्यादा होती है।

हमारी जीवन आयु 20 से 30 साल तक होती है। हमारे सींग हर साल गिर जाते हैं और फिर हर साल नऐ सींग आ जाते हैं। इन्हीं सिंगो के लिए हमारा शिकार किया जाता है क्योंकि इन सिंगो की तस्करी की जाती है।
हम चुस्त और फुर्तीले जानवर होते हैं यही कारण है कि हम फुर्ती में चीते को भी मात दे देते हैं। (Interesting Facts)

पुडुस दुनिया का सबसे छोटा हिरण है, इसकी ऊंचाई 32 से 44 सेमी और लंबाई 85 सेमी तक होती है। वहीँ लाल हिरण या मराल प्रजाति के हिरन आकर में सबसे बड़े माने जाते हैं। हमारे बारे में कहा जाता है कि हम बहुत ही बुद्धिमान जानवर होते हैं।

मिनी: बुद्धिमानी वाली बात तो तुमने सही कही यह तुम्हारी बुद्धिमानी ही है कि तुमने बातों बातों में ही मुझे अपना दोस्त बना लिया।

हिरण: हा! हा! हा! (Interesting Facts)

Lotpot comics cartoon character minni

Lotpot comics cartoon character minni

lotpot | lotpot E-Comics | interesting Facts | Facts about Deer | Interesting Facts about Deer | Smallest Deer | Largest deer | Smallest Deer Pudus | Animal Facts | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | फन फैक्ट्स | हिरण के बारे में जानकारी | दुनिया का सबसे छोटा हिरण है पुडुस

यह भी पढ़ें:-

Fun Facts: 24000 प्रजातियां हैं तितलियों की

Fun Facts: कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है रैम

Fun Facts: दोस्त खरगोश

Fun Facts: दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है राम मंदिर