Fun Facts: दोस्त खरगोश हम प्राचीन काल से मनुष्य के साथ रहते आए हैं हम बहुत ही चंचल स्वभाव का होते हैं। और हम शुद्ध शाकाहारी होते हैं जिस कारण हम सिर्फ सब्जियां,फल और झाड़ियां खाते हैं। By Lotpot 07 Feb 2024 in Interesting Facts New Update दोस्त खरगोश Fun Facts दोस्त खरगोश:- मिन्नी: ओह! सड़क के बीच में आ गया यह गड्ढा मैं नहीं कूद सकती। खरगोश: मेरी तरह होती तो तुम इससे दुगने गड्ढे को भी कूद जाती। (Interesting Facts) मिन्नी: तुम कौन भाई?" खरगोश: खरगोश तुम्हारा बहुत पुराना दोस्त, और शायद तुम्हें मालूम नहीं है कि हम एक बार में 5 से 7 मीटर लंबा और 36 इंच तक ऊंचा कूद सकते हैं। (Interesting Facts) मिन्नी: अच्छा और कुछ बताओ अपने बारे में? खरगोश: हम प्राचीन काल से मनुष्य के साथ रहते आए हैं हम बहुत ही चंचल स्वभाव का होते हैं। और हम शुद्ध शाकाहारी होते हैं जिस कारण हम सिर्फ सब्जियां,फल और झाड़ियां खाते हैं। (Interesting Facts) जन्म के समय हमारे शरीर पर बाल नहीं होते और हम 60 किलोमीटर की रफ्तार से:- जन्म के समय हमारे शरीर पर बाल नहीं होते और हम 60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। अगर बात करें हमारे जीवन काल की तो हम अक्सर 7 से 10 साल तक जिवित रहतें हैं। हमारे बारे में लोग ये तथ्य नहीं जानते होंगे की जीवन भर हमारे दांत बढ़ते ही रहते हैं, क्योंकि खाते वक्त हमारे दांत घिसते भी हैं इसलिए हमारे दांतों के बढ़ने का पता नहीं चलता। (Interesting Facts) हमें जमीन के अंदर गड्डा बनाकर रहना बहुत पसंद होता है और हमारी मादा खरगोश का गर्भकाल एक महीने का होता है। Omilteme Rabbit खरगोशों की सबसे दुर्लभ प्रजाति है जो की सिर्फ मैक्सिको के एक बहुत ही छोटे क्षेत्र में पाए जाते हैं ऐसा भी कहा जाता है की ये अब विलुप्त हो चुके हैं। (Interesting Facts) हम यानि खरगोश के बारे में एक हैरान कर देने वाला तथ्य ये भी है की हम अपनी आँखों को खुला रख कर भी सो सकते हैं। आपको शायद पता नहीं होगा की दुनिया के सबसे भारी खरगोश का वजन 22 किलो के करीब है और दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा खरगोश 16 साल का था। और आखिर में एक कमाल की बात चीनी संस्कृति में खरगोश को ट्रायोनिज के सबसे चमकीले तारे अलिओथ का अवतार माना जाता था। (Interesting Facts) मिन्नी: तुम तो बहुत कमाल के हो खरगोश दोस्त। खरगोश: इतना कमाल का होने के बाद भी मैं तुम्हारा दोस्त हूं यह भी तो कमाल है। (Interesting Facts) मिन्नी: हा हा हा। lotpot-e-comics | Facts about Rabbit | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | खरगोश के बारे में रोचक जानकारी | रोचक जानकारी यह भी पढ़ें:- Fun Facts: हमारा मस्तिष्क Fun Facts: भूकंप में क्या करें क्या ना करें? Fun Facts: वफादार दोस्त Fun Facts: 6000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं कबूतर #लोटपोट #Lotpot #Interesting Facts #fun facts #रोचक जानकारी #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #Facts about Rabbit #खरगोश के बारे में रोचक जानकारी You May Also like Read the Next Article