/lotpot/media/media_files/TteusSBRU0FyDjHWkFOR.jpg)
बच्चों के चुटकुले
बच्चों के चुटकुले:- चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दौड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। (Jokes) चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग के सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए। (Jokes)
तो आइए अपने दिमाग को खुश रखने के लिए पढ़ते हैं कुछ चुटकुले और हँसते हँसते लोटपोट हो जाते हैं:- (Jokes)
1)टीचर चेलाराम से: चेलाराम किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ?
चेलाराम: रबड़!
टीचर: यह तो बहुत छोटा नाम है।
चेलाराम: आपने सही कहा यह नाम बहुत छोटा है.. लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं"।
टीचर: आंय !!
2)बिट्टू चेलाराम से: तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
चेलाराम: बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे।