Jungle World: हनीगाइड जैसा कि ‘हनीगाइड’ चिड़िया के नाम से ही पता चलता है कि इसका कोई न कोई संबंध हनी यानी शहद (मधु) से तो ज़रूर है। छोटे वर्ग की इस अफ्रीकन चिड़िया को शहद के बजाय मधुमोम खाना ज्यादा पसंद है। By Lotpot 22 Dec 2023 in Jungle World New Update हनीगाइड Jungle World हनीगाइड:- जैसा कि ‘हनीगाइड’ चिड़िया के नाम से ही पता चलता है कि इसका कोई न कोई संबंध हनी यानी शहद (मधु) से तो ज़रूर है। छोटे वर्ग की इस अफ्रीकन चिड़िया को शहद के बजाय मधुमोम खाना ज्यादा पसंद है। हालांकि ततैया, मधुमक्खी व अन्य छोटे कीड़े-मकोड़े भी इसका प्रिय भोजन हैं लेकिन मधुमक्खी के छत्तों में घुसकर मधुमोम का सेवन करना इसे अधिक भाता है। (Jungle World) मधुमोम के बने इन छत्तों में घुसकर यह नन्हें कीटों तथा उनके लारवा को भी नहीं छोड़ती। सर्वाधिक रोचक होता है ‘हनीगाइड’ चिड़िया द्वारा मधुमोम प्राप्त करने के लिए अपनाया जाने वाला व्यवहार। हनीगाइड सीधे मधुमक्खी के छत्ते में घुसकर मधुमोम हासिल करने के लिए मधु-बिज्जू की सहायता लेती है। मधु-बिज्जू की सहायता से ही यह मधुमक्खी के छत्ते को खुलवाती है और छत्ते से मधुमोम हासिल करती है। मधु-बिज्जू तथा हनीगाइड की यह जुगलबंदी बड़े कमाल की होती है। (Jungle World) जब किसी हनीगाइड को किसी मधुमक्खी के छत्ते के बारे में पता चलता है तो वह तुरंत उड़ती है और फिर किसी... जब किसी हनीगाइड को किसी मधुमक्खी के छत्ते के बारे में पता चलता है तो वह तुरंत उड़ती है और फिर किसी झाड़ी पर बैठकर चहचहाना शुरू कर देती है। मधु-बिज्जू उसकी आवाज सुनते ही तुरंत उसी ओर चल पड़ता है और फिर हनीगाइड के आसपास ही मंडराता रहता है। हनीगाइड जैसे ही मधु-बिज्जू को पास में ही किसी मधुमक्खी के छत्ते के मौजूद होने की सूचना देती है, मधु-बिज्जू उस तरफ ही चल पड़ता है फिर जब तक वह छत्ते तक नहीं पहुंच जाता, हनीगाइड छत्ते के आसपास ही मंडराती रहती है और फिर मधु-बिज्जू के छत्ते तक पहुँचने के बाद धैर्यपूर्वक छत्ता खुलने का इंतजार करती है। (Jungle World) छत्ते तक पहुंच कर मधु-बिज्जू मधुमक्खियों को भगा देता है और छत्ता खोलकर सारा मधु (शहद) पीकर वहां से चला जाता है। उसके वहां से जाते ही हनीगाइड वहां पहुँचती है और मधुमोम खा जाती है। एक दूसरे के सहयोग से अलग-अलग भोजन प्राप्त करने की इस तरह की आदत अन्य पक्षियों में प्रायः देखने को नहीं मिलती। शहद प्राप्त करने के लिए अफ्रीका के जंगलों में तो लोग अपने आसपास हनीगाइड तथा मधु-बिज्जू को देखते ही अनुमान लगा लेते हैं कि आसपास में कोई न कोई मधुमक्खी का छत्ता मौजूद है। (Jungle World) lotpot-e-comics | jungle-report | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | jngl-vrldd | jngl-riportt यह भी पढ़ें:- Jungle World: लिली के तैरते पत्तों पर चलते हैं लिली-ट्रॉटर्स Jungle World: दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े देशी स्तनपायी हैं टैपिर Jungle World: कुशल तैराक होते हैं पिन्नीपेड Jungle World: शातिर और खतरनाक शिकारी है बाघ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #जंगल वर्ल्ड #lotpot E-Comics #jungle Report #जंगल रिपोर्ट #Honey Guide #लोटपोट #हनीगाइड #Jungle World #Lotpot You May Also like Read the Next Article