बाल कहानी : बहन का फर्ज
जंगल में सभी छोटे जानवर कालू गीदड़ से बहुत डरते थे। कालू बहुत ही मक्कार और धोखेबाज था। वह छोटे जानवरों को जहाँ कहीं भी अकेला पाता। उन्हें पकड़कर खा जाता था। एक रोज छोटू खरगोश अपने दो छोटे बच्चों के साथ तालाब के किनारे हरी-हरी घास चर रहा था। तभी वहाँ घूमता हुआ कालू गीदड़ आ पहुँचा और वह छोटू को अपने दोनों बच्चों के साथ घास चरते देखकर बोल उठा। छोटू आज तो मैं तुम्हारे इन दोनों बच्चों को खा कर अपनी भूख मिटाऊँगा। दिन भर का भूखा हूँ।