/lotpot/media/media_files/2025/02/06/Vz6PdoyhcLUWg5LtQkjX.jpg)
आपने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम सुना होगा, उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका था और सभी प्यार से उन्हें 'मनु' कहते। मनु को हथियार चलाने की शिक्षा बचपन में ही मिल गई थी उनके पिता ने उन्हें युद्ध की हर कला में प्रवीण और हर हथियार चलाने में माहिर कर रखा था। झांसी में विवाह के बाद वह रानी • लक्ष्मीबाई के नाम से मशहूर हुईं। झांसी के किले में एक बार युद्ध कौशल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें रानी ने पुरुषों के साथ तलवारबाजी के मुकाबले में भाग लेने की इच्छा जताई। सुनकर सभी दंग रह गए।
अंग्रेज की बात सुनकर सभी ने जोरदार तालियां बजाकर रानी लक्ष्मीबाई के रण कौशल की उन्हें बधाइयां दी।
और पढ़ें :
खेत में छिपा खजाना: मेहनत से मिलती है असली दौलत
मोटिवेशनल कहानी : चोटी की खोज - एक अनोखा रहस्य