/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-9.jpg)
मोटू पतलू और तोताराम- मोटू पतलू का तो आपको पता ही है दोस्तों ये कुछ ना कुछ नया पंगा लेते ही रहते हैं, कई बार तो किस्मत ही इनकी ख़राब होती है और कई बार ये खुद ही ओखली में अपना सिर दे देते हैं, ऐसी ही एक कॉमिक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसका नाम है "मोटू पतलू और तोताराम" होता यूँ है कि रास्ते में इनको एक बोलने वाला तोता मिल जाता है, जो अपने आप को बड़े काम की चीज़ बताता है और उन्हें लालच देता है कि कहता है कि तुम अपना एक डेरा जमा लो ज्योतिष बन जाओ, लोग तुमसे अपनी किस्मत के बारे में जानेंगे तो मैं पर्ची उठाऊंगा, लोगो को सिर्फ अच्छा-अच्छा सुनने की आदत होती है. दोनों वही करते हैं जो तोताराम कहते हैं, वो लोग एक पेड़ के नीचे डेरा जमा लेते हैं, पब्लिक उनके पास अपनी किस्मत का हाल पूछने आती है वो तोता पर्ची उठाता है, मोटू पतलू उन्हें अच्छा अच्छा ही बताते हैं. उनपर नोटों की बारिश होने लगती है.
ऐसे ये खबर सारे शहर में फैल जाती है फिर घसीटा राम भला कैसे पीछे रहता, वो भी पहुँच जाता है उनके पास वो उनसे अपनी किस्मत का हाल नहीं पूछता बल्कि वो जुगाड़ पूछता है जिससे वो पैसा कमा रहे हैं. मोटू पतलू और तोता तीनो मिलकर उसकी बड़ी बेजज्ज्ती करते है.
घसीटा राम भी ठान लेता है कि वो अपनी बेजज्ज्ती का बदला लेकर रहेगा. कुछ समय बाद उस शहर का मंत्री उनके पास अपनी किस्मत का हाल पूछने आता है, फिर कुछ ऐसा होता है जिससे उनको उनकी नानी याद आ जाती है,
क्या ये सब घसीटा राम ने किया ?
क्या उनकी किस्मत ख़राब थी ?
ये सब जानने के लिए नीचे दी गई कॉमिक्स जरूर पढ़ें जिसका नाम है "मोटू पतलू और तोताराम"
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-1.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-2.jpg)
/lotpot/media/media_files/BX5c7JdhVOKQUrGx7p24.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-4.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-5.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-6.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-7.jpg)
/lotpot/media/media_files/motu-patlu-aur-tota-ram-8.jpg)
