/lotpot/media/media_files/vbcUA8EFZEgzHGTnNKdZ.jpg)
पिछले अंक में आपने पढ़ा कि मोटू पतलू को एब बोलने वाला तोता राम मिलता है। जो उन्हे पैसे कमाने का तरीका बताता है। वो पर्चियों से लोगो का भविष्य बताने के बहाने पैसे कमाने लगते है। पर घसीटा राम उन की पर्चियां बदल देता है और मोटू को गलत पर्ची के कारण नेता जी के बाऊंसर पीट देते है। उसके बाद तोता राम मोटू को एक और आईडिया देता है लेकिन मोटू उसके पीछे डंडा लेकर पीछे पड़ जाता है... कुल मिला कर अगर ये आप कॉमिक्स पढेंगे तो आपको बहुत मज़ा आ जायेगा...
यह भी पढ़ें:-
मोटू पतलू ई-कॉमिक्स: आम का पेड़
मोटू पतलू और बारिश का मस्त मौसम
मोटू पतलू और लालच
मोटू पतलू ई-कॉमिक्स: ईधन बचाओ देश बचाओ