/lotpot/media/post_banners/BGamcO69kMOVTSCBJKVa.jpg)
Paper Craft : अपने पूरे शरीर को सूचक कार्ड में दबाइये: क्या आप विश्वास करेंगे अगर हम आपको कहें कि आप चैथाई हिस्सा सूचक कार्ड के एक छोटे से छेद में फिट कर सकते है? लेकिन यह संभव है, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पूरे शरीर को सूचक कार्ड में फिट कर सकते है? आपको हम पर विश्वास नहीं है तो खुद ही आजमा लीजियेः
ये है Paper Craft बनाने का तरीका
स्टेप 1 नोटकार्ड को लम्बी साइड से आधा फोल्ड करें
नोटकार्ड की एक तरफ से कैंची की मदद से 1 सेंटीमीटर का कट लगाए। यह कट फोल्ड से शुरू होते हुए नोटकार्ड के किनारे तक होना चाहिए। ध्यान दे की कहीं आप पूरा ही नहीं काट करें।
स्टेप 2 को नोटकार्ड के दूसरे हिस्से से भी दोहराये।
स्टेप 3 अब नोटकार्ड को खोले। कैंची की मदद से बीच में बनी क्रेससे को काटे। पिछले स्टेप में बनायीं हुई चीरों को ना काटें।
स्टेप 4 नोटकार्ड को एक बार फिर फोल्ड करे ।
स्टेप 5 नोटकार्ड के एक हिस्से से शुरू करे। अपने पहले कट से 1 सेंटीमीटर दूर दूसरा कट बनाये। एक तरफ से शुरू होकर दूसरे कोने तक जाए लेकिन पूरा नहीं काटें।
स्टेप 6 में बनाये कट से 1 सेंटीमीटर दूर दूसरा कट बनाये। हालाँकि इस बार अपने कट को कार्ड के दूसरे हिस्से से बनाये। इस कट को दूसरे कोने के किनारे तक बनाये लेकिन पूरा नहीं काटें।
इसी तरह 1-1 सेंटीमीटर की दूरी पर कट बनाते जाये।
जब आप कार्ड के दूसरे हिस्से तक कट बना ले तो ध्यान से नोटकार्ड को खोलें ।
जब आप कार्ड को खोलेंगे तो आपको एक बड़े गोला दिखेगा जिसमे आप कदम रख सकते है या फिर अपने पूरे शरीर को भी आप इसमें फिट कर सकते है।