पेपर क्राफ्ट : आओ बनायें तितली का कार्ड

दोस्तों, यूँ तो पेपर की आपने बहुत सारी चीज़ें बनाई होंगी, क्या आपने कभी पेपर की तितली बनाई है, नहीं न तो आप चलिए आज बनाते हैं पेपर की तितली जिसके लिए हमें चाहिए होंगी ये सामग्री.

By Lotpot
New Update
paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card

Paper Craft : तितली का कार्ड (Butterfly Card ) : दोस्तों, यूँ तो पेपर की आपने बहुत सारी चीज़ें बनाई होंगी, क्या आपने कभी पेपर की तितली बनाई है, नहीं न तो आप चलिए आज बनाते हैं पेपर की तितली जिसके लिए हमें चाहिए होंगी ये सामग्री.

सामग्रीः

कागज
पेंसिल
कैंची
छेद करने वाली मशीन
गोंद
मार्कर या क्रेयाॅन
चमकीली गोंद

paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card
दो कागजों को आधे में फोल्ड करे और उनके दो कार्ड के आकार बनाये।

दोनों मुड़े हुए कार्ड को एक साथ रखे। ( एक के अंदर दूसरा)

एक मुड़े हुए कागज पर तितली का आधा हिस्सा बनाये।

paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card

दोनों कार्ड को एक साथ रखते हुए आपने जो लाइन बनायीं उसे काटे।

अब आपके पास दो तितलियाँ होंगी।

एक तितली को दुबारा से मोड़े और उसके अंदर दूसरी छोटी तितली बनाये।

आपने जो लाइन बनायीं है उसे काटे।

paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card

अब छेद करने वाली मशीन की मदद से दो तितलियों के कोने पर छेद करे।

एक छोटी तितली को बड़ी बिना कटी हुई तितली के अंदर चिपकाये।

paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card

बड़ी तितली को पलटें और दूसरे हिस्से पर चिपकाये।

paper-craft-तितली-का-कार्ड-butterfly-card

अपनी तितली के लिए काली और भूरी शरीर को काटे और उसे अपनी तितली के अंदर चिपकाये।

अब आपका प्यारा सा तितली का कार्ड बनकर तैयार है। अपने कार्ड पर सन्देश लिखे।

आप अपनी तितली के कार्ड को क्रेयाॅन, मार्कर और चमकीली गोंद से सजा सकते है।

यहाँ भी जाएँ : Paper Craft : कागज का इंद्रधनुष

Facebook Page