Hindi Poem : परीक्षा का पेपर

यह कविता परीक्षा के पेपर की जटिलताओं और छात्रों के उस सफ़र को दर्शाती है जिसमें वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। परीक्षा का पेपर केवल सफ़ेद कागज़ नहीं

By Lotpot
New Update
Hindi Poem Exam Paper
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hindi Poem Exam Paper (परीक्षा का पेपर) : यह कविता परीक्षा के पेपर की जटिलताओं और छात्रों के उस सफ़र को दर्शाती है जिसमें वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। परीक्षा का पेपर केवल सफ़ेद कागज़ नहीं, बल्कि मेहनत, ईमानदारी और सपनों का प्रतीक है। कविता छात्रों को प्रोत्साहित करती है कि वे मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना करें, क्योंकि यही पेपर उनके भविष्य का निर्धारण करता है।

परीक्षा का पेपर, इक सफ़ेद पन्ना,
न जाने क्यों बन जाता है सबका सपना।
किताबों के पन्ने, रातों के जगराते,
सवालों के बोझ तले, मन में आते आते।

Hindi Poem Exam Paper

पेन की नोक से लिखे शब्द,
कुछ सपने, कुछ डर, कुछ अनकहे जज्बात।
हर सवाल में छुपे होते हैं अरमान,
उत्तर के साथ जुड़े होते हैं ईमान।

कभी आसान लगता, कभी कठिन सा,
हर उत्तर में होती है मेहनत की आशा।
पेपर का हर पन्ना, बनाता है भाग्य,
पास या फेल, सब कुछ है इसके हाथ।

Hindi Poem Exam Paper

लेकिन ये पेपर ही है सच्चाई की पहचान,
जो दिखाए हमें हमारी मेहनत का मान।
तो डरना क्यों, जब है मेहनत का साथ,
परीक्षा का पेपर बनेगा सफ़लता की बात।

ये सुन्दर कविता भी पढ़ें : 

बाल कविता : मेरा स्कूल सबसे प्यारा
कविता: बच्चों की पिकनिक
हिंदी कविता : बॉल पेन की कहानी
नन्हीं कविता : मेरे दोस्त सबसे प्यारे