![Children poem My school is the sweetest](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/lotpot/media/media_files/hindi-poem-mera-school-sabse-pyara-1.jpg)
मेरा स्कूल सबसे प्यारा,
हर दिन लगता है न्यारा।
सुबह की वो मीठी बयार,
खुशबू से भरता है संसार।
क्लासरूम में है ज्ञान की बौछार,
शिक्षकों का स्नेह अपार।
दोस्तों संग हंसी-ठिठोली,
यादें बनती हर दिन की टोली।
खेल के मैदान में जोश की धारा,
हर कदम पर जीत का इशारा।
सपनों की उड़ान भराता है,
मेरा स्कूल मुझे सिखाता है।
हर किताब, हर पन्ना प्यारा,
ज्ञान का गहना मेरा सहारा।
जीवन की हर सीख मिली है,
इस स्कूल ने मुझे संजीवनी दी है।
मेरा स्कूल सबसे प्यारा,
सपनों का ये है सितारा।
जहां हर दिन एक नया उजाला,
मेरा स्कूल, मेरे दिल का हवाला।