हिंदी बाल कविता: फलों का राजा आम

यह कविता फलों के राजा की के बारे में है, जो गर्मी के मौसम में हमें सुखद अनुभव दिलाता है और हमें स्वस्थ बनाने का काम करता है। इसमें फलों के स्वास्थ्य लाभ और प्राकृतिक रूप से रंग-बिरंगे पहनावे का उल्लेख है।

By Lotpot
New Update
cartoon image of kids eating mango

फलों का राजा आम

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फलों का राजा आम

फलों का राजा कहलाता हूँ
सबके ही मन को भाता हूँ।

गरमी का मौसम आते ही
बैठ डाल पर इतराता हूँ।

हरे पीले परिधान पहनकर
मैं दूल्हा सा बन जाता हूँ।

बच्चे, बूढ़े, मुझे निहारें
देख-देख मैं मुस्काता हूँ।

गर्म हवा बेहाल करे जब
झट औषधि मैं बन जाता हूँ।

सबको स्वस्थ, बलवान बनाऊं
आम हूँ अमृत बरसाता हूँ।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: गोल मटोल रसगुल्ला

हिंदी बाल कविता: अब न करूंगा मैं हंगामा

हिंदी बाल कविता: अच्छा है

Bal Kavita: मोटा बैंगन