New Update
00:00
/ 00:00
गोल मटोल रसगुल्ला
गोल मटोल सा रसगुल्ला,
हंसकर हमसे ये बोला।
खुशियां हों तब आता हूं,
सबको खुश कर जाता हूं।
रस में भीगा रहता हूं,
सबसे मैं ये कहता हूं।
सबसे मीठा बोलो तुम,
दिल के मैल को धो लो तुम।
सब तुमको अपनाएंगे,
अच्छा तुम्हें बताएंगे।