हिंदी बाल कविता: सुंदर किरणें

इस हिंदी कविता में सूरज की किरणों का मनोरंजक वर्णन किया गया है। कविता में सूरज की किरणों द्वारा लाई गई गर्माहट और आनंद का जश्न मनाया गया है। इस कविता में जीवन पर प्रकृति के चमकीले प्रभाव का वर्णन किया गया है।

By Lotpot
New Update
cartoon image of kids playing

सुंदर किरणें

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुंदर किरणें

उजली किरणें सुंदर किरणें,
अच्छी लगती मुझको किरणें।
सबकी प्यारी मन को भाती,
तन गर्माती हैं ये किरणें।।

जाड़े में लगे सुहानी,
खुश हो जाते नाना नानी।
अंधेरा सरपट भागा करता,
जब अंबर से आतीं किरणें।।

सारा जग सुंदर लगता,
सुंदर लगते शैल शिखर।
कल कल छल छल नदियां बहती,
सुंदर लगते गांव शहर।।

गर्मी लाती हमें सताती,
पसीने से हमें नहलाती।
सारे दिन लू बरसाती,
जब गुस्से में होती किरणें।।

यह भी पढ़ें:-

हिंदी बाल कविता: कंप्यूटर की दुनिया

हिंदी बाल कविता: पिकनिक

हिंदी मनोरंजक कविता: किसान

Bal Kavita: बंदर जी