New Update
/lotpot/media/media_files/UgAicHaLSadlFZQowKPf.jpg)
सुंदर किरणें
00:00
/ 00:00
सुंदर किरणें
उजली किरणें सुंदर किरणें,
अच्छी लगती मुझको किरणें।
सबकी प्यारी मन को भाती,
तन गर्माती हैं ये किरणें।।
जाड़े में लगे सुहानी,
खुश हो जाते नाना नानी।
अंधेरा सरपट भागा करता,
जब अंबर से आतीं किरणें।।
सारा जग सुंदर लगता,
सुंदर लगते शैल शिखर।
कल कल छल छल नदियां बहती,
सुंदर लगते गांव शहर।।
गर्मी लाती हमें सताती,
पसीने से हमें नहलाती।
सारे दिन लू बरसाती,
जब गुस्से में होती किरणें।।