हिंदी बाल कविता: भूगोल यह कविता ज्ञान और विशेषकर भूगोल के महत्व को दर्शाती है। यह कविता सभी देशों की भौगोलिक जानकारी के साथ-साथ एटलस और मानचित्र का उपयोग करने की सलाह देता है, जिससे पूरी दुनिया को साकार रूप में देखा जा सके। By Lotpot 03 Aug 2024 in Poem New Update भूगोल Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 भूगोल ज्ञान तो सारा है अनमोल,उसमें भी है विशेष भूगोल। संसार के विषय में बतलाता,सारे विश्व की सैर कराता। नदियां समुद्र जंगल पहाड़,हो जाते सारे साकार। कहां कौन सा देश बसा है,कहां का जलवायु कैसा है। हर देश की हर जानकारी,भूगोल से मिलती सारी। एटलस लो मानचित्र उठाओ,सारी दुनिया सामने पाओ। यह भी पढ़ें:- हिंदी बाल कविता: दोस्ती का प्यारा दिन हिंदी बाल कविता: गर्मी आई हिंदी बाल कविता: बादल कितना जल बरसाता हिंदी बाल कविता: बंटी जी स्कूल चले #भूगोल पर कविता #Hindi Poem on Geography #हिंदी बाल कविता #kids hindi poem You May Also like Read the Next Article