हिंदी बाल कविता: विश्व रिकार्ड

इस मजेदार कविता में हाथी दादा का एक दिलचस्प चित्रण किया गया है। गधेराम द्वारा वेट लिफ्टिंग मुकाबले में बनाए गए नए विश्व रिकॉर्ड की खबर को पढ़कर हाथी दादा की प्रसन्नता का दृश्य कविता में हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।

ByLotpot
New Update
world record

विश्व रिकार्ड

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

विश्व रिकार्ड

ऐनक लगाकर हाथी दादा,
पढ़ते थे रोजाना अखबार।

एक खबर को दिन भर में,
पढ़ते थे वे कई-कई बार।

एक दिन सुबह-सवेरे उसने,
पढ़ने को अखबार उठाया।

फ्रंट पेज पर ही हाथी ने,
गधेराम का फोटो पाया।

पढ़कर पूरी खबर बोले,
वाह,क्या नाम कमाया।

वेट लिफ्टिंग मुकाबले में,
नया विश्व रिकार्ड बनाया।

यह भी पढ़ें:-

दोस्ती की कविता: दोस्ती का जादू

हिंदी बाल कविता: हाथी दादा

हिंदी बाल कविता: गिल्लू रानी

हिंदी बाल कविता: आगे बढ़ जाना