बच्चों के लिए एक अच्छी कहानी : घास की गुड़िया
बच्चों के लिए एक अच्छी कहानी: एक राजा के 12 बेटे थे । जब वे जवान हुए तो राजा ने उनसे कहा, ’जिस लड़की को तुम पसंद करोगे , उसी से तुम्हारी शादी कर दी जाएगी, लेकिन एक शर्त है। उस लड़की को एक दिन में सूत काट कर कपड़ा बुनना और कमीज सीना आती हो।‘ ग्यारह राजकुमारों ने कहा, ‘पिता जी, यह बहुत कठिन काम है। संसार मेें कोई लड़की ऐसी नहीं, जो एक दिन में कपड़ा बुन कर कमीज सी सकती हो’ लेकिन छोटा राज कुमार बोला, पिता जी मैं प्रयत्न करता हूँ। शायद कहीं कोई ऐसी लड़की मिल जाए।‘