FIFA विश्व कप 2018 की जीतने वाली टीम को 35 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जायेगा और वही दूसरे नंबर पर रही टीमों को 25 मिलियन डाॅलर का इनाम मिलेगा। इस खेल में हार के बाद भी जीत है। दरअसल इस खेल में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी 8 मिलियन डाॅलर का इनाम दिया जाता है। लेकिन सबकी नजर रहती है कि सोने की ट्राॅफी को कौन घर लेकर जायेगा।
13May2020