Chelaram E-Comics: चेलाराम और इंसानियत
गर्मी के दिन चल रहे थे, स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां भी होने वाली थीं। एक दिन सुबह सुबह चेलाराम स्कूल पहुंचे और क्लास रूम में बैठ गए। तभी थोड़ी देर बाद क्लास टीचर भी क्लास में आ गए। उनहोंने आते ही सभी बच्चों से बोला।