/lotpot/media/media_files/rj0pzr2Dwg6FRfcxIceL.jpg)
चेलाराम और इंसानियत
Chelaram E-Comics चेलाराम और इंसानियत:- गर्मी के दिन चल रहे थे, स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां भी होने वाली थीं। एक दिन सुबह सुबह चेलाराम स्कूल पहुंचे और क्लास रूम में बैठ गए। तभी थोड़ी देर बाद क्लास टीचर भी क्लास में आ गए। (Chela Ram | Comics) उनहोंने आते ही सभी बच्चों से बोला की कल जो होमवर्क दिया था सभी लोग एक एक कर के मेरे पास चेक करवाने लाओ। सभी ने अपना अपना होमवर्क चेक करवाया मगर जब चेलाराम की बारी आयी तो उसने बोला की सर मैंने होमवर्क नहीं किया है। (Chela Ram | Comics) चेलाराम की बात से टीचर नाराज़ हो गए और गुस्से में चेलाराम से बोले खड़े हो जाओ चेलाराम। टीचर की बात सुनकर चेलाराम खड़े हो गए। टीचर ने उनसे पूछा की तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? तो चेलाराम ने सर को बताया की जब मैं होमवर्क करने बैठा तो लाइट चली गयी थी। चेलाराम की बात सुनकर टीचर ने गुस्से में बोला की कभी तो लाइट आई होगी तुम्हे तब अपना होमवर्क कर लेना चाहिए था। इस पर चेलाराम ने टीचर को ऐसा जवाब दिया की पूरी क्लास हंसने लगी। (Chela Ram | Comics)
चेलाराम ने ऐसा क्या बोला जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएँ:- (Chela Ram | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Kids Hindi Comics | hindi comics | chelaram comics | लोटपोट ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | चेलाराम ई-कॉमिक्स | हिंदी कॉमिक्स