/lotpot/media/media_files/CXZ9dojqsaklmQgUCZw0.jpg)
चेलाराम और रनिंग कम्पटीशन
चेलाराम ई-कॉमिक्स: चेलाराम और रनिंग कम्पटीशन:- गर्मी की छुट्टियां चल रहीं थीं, चेलाराम सुबह सुबह उठ कर जलेबी खाने के लिए घर से बाहर निकले। अभी वो घर से थोड़ी दूर ही पहुंचे थे कि तभी उनके दोस्त पिंकू ने उन्हें आवाज़ दी और अपने पास बुलाकर चेलाराम से पुछा कि भाई चुपके-चुपके कहाँ चले जा रहे हो, एक खुशखबरी तो सुनते जाओ। (Chela Ram | Comics) खुशखबरी का नाम सुनते ही चेलाराम सोच में पड़ गए और सोचते हुए बोले कैसी खुशखबरी भाई? चेलाराम का सवाल सुनते ही पिंकू ने उन्हें बताया कि तुम्हें रनिंग कंपटीशन के लिए चुन लिया गया है। पिंकू की बात सुनकर चेलाराम बोलते हैं कि ठीक है लेकिन मेरी भागने की स्पीड तो बहुत कम है। अभी चेलाराम अपनी बात ख़त्म भी नहीं कर पाए थे कि तभी पिंकू के रनिंग कोच वहां आ जाते हैं और चेलाराम से बोलते हैं कि चिंता मत करो तुम्हारे रनिंग की स्पीड मैं बढ़ाऊंगा। उनकी बात सुनकर चेलाराम उनसे पूछते हैं कि लेकिन आप हैं कौन? चेलाराम का सवाल सुनकर वो झट से बोलते हैं कि मैं तुम्हारा रनिंग कोच हूँ। कोच की बात सुनकर चेलाराम उनसे पूछता है कि सर लेकिन आप मेरी रनिंग स्पीड कैसे बढ़ा देंगे। चेलाराम की बात सुनकर कोच उनको बताते हैं कि मेरे पास एक आईडिया है, तुम बस ट्रैक पर आओ सब पता चल जाएगा। (Chela Ram | Comics)
आगे क्या हुआ जानने के लिए पोस्ट को पूरा देखें, पढ़ें और जानें कि चेलाराम रनिंग कम्पटीशन में क्या कारनामा करते हैं:- (Chela Ram | Comics)
lotpot | lotpot E-Comics | Kids Hindi E-Comics | Hindi E-Comics | Kids E-Comics | Chelaram E-Comics | chelaram comics | Kids Hindi Comics | hindi e-comics for kids | bachon ki hindi comics | bachon ki comics | hindi comics for kids | Best lotpot hindi comics | hindi comics | लोटपोट | लोटपोट ई-कॉमिक्स | किड्स ई-कॉमिक्स | हिंदी ई-कॉमिक्स | बच्चों की कॉमिक्स | हिंदी कॉमिक्स | बच्चों की हिंदी कॉमिक्स