अगर बच्चे को खांसी हो रही हो तो क्या करें और क्या ना करें
याद रखने वाली बातेंः साधारण जुकाम के बाद कई बच्चें 3 हफ्तों तक खांसी करते रहते है। खांसी बच्चों में आम बात है खासकर उनके स्कूल जाने से पहले की उम्र तक। जुकाम, अस्थमा, छाती में इन्फेक्शन और सिगरेट के धुए से बच्चो को खांसी होती है। 4 हफ्तों से ज्यादा खांसी साधारण नहीं होती और वह छाती की बीमारी का लक्षण हो सकती है। अगर आपके बच्चे को खांसी, बुखार है तो अपने बच्चें को डाॅक्टर को दिखाए।