Sheikh Chilli E-Comics: शेख चिल्ली और रुपयों का पेड़
मल्लिका और बुलबुल घूम रहे थे तभी मल्लिका ने बुलबुल से पूछा कि शेख चिल्ली कहाँ है, थोड़ी दूर चलते ही उनको शेख चिल्ली दिखता है। मल्लिका पूछती है कि शेख चिल्ली यहाँ क्या कर रहे हो, तो शेख चिल्ली बोलता है कि मैं बड़ा होकर कार खरीदूंगा।