Positive News: अब इलेक्ट्रिक हवाई जहाज से कर पाएंगे दुनिया की सैर इलेक्ट्रिक से चलने वाली बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा, कार के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन अब बात जब इलेक्ट्रिक से उड़ाई जाने वाली हवाई जहाज की आ रही है तो यह वाकई कम लोग ही जानते हैं। By Lotpot 16 Dec 2023 in Positive News New Update अब इलेक्ट्रिक हवाई जहाज से कर पाएंगे दुनिया की सैर Positive News अब इलेक्ट्रिक हवाई जहाज से कर पाएंगे दुनिया की सैर:- इलेक्ट्रिक से चलने वाली बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा, कार के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन अब बात जब इलेक्ट्रिक से उड़ाई जाने वाली हवाई जहाज की आ रही है तो यह वाकई कम लोग ही जानते हैं। आइए बात करते हैं दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक एरोप्लेन के बारे में। दरअसल हमारी जिंदगी में इलेक्ट्रिसिटी का जो महत्व है वह हम सब जानते हैं, घर के अंदर हो या घर से बाहर, बिजली के होने से हम तमाम सुख सुविधाओं का उपभोग करते हैं, जैसे लाइट, पंखा, एयर कूलर, एसी, गीज़र, किचन में इस्तमाल होने वाले मिक्सर ग्राइंडर, ओवेन, लिफ्ट यहाँ तक कि प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी चार्ज होने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है। (Positive News) यही इलेक्ट्रिसिटी पटरियों पर ट्रेन भी दौड़ाती है और रोड पर बस, कार, रिक्शा, टैक्सी भी, लेकिन... (Positive News) यही इलेक्ट्रिसिटी पटरियों पर ट्रेन भी दौड़ाती है और रोड पर बस, कार, रिक्शा, टैक्सी भी, लेकिन हाल ही में इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली एरोप्लेन के कॉन्सेप्ट ने उड़ानों की क्षेत्र में क्रांति पैदा की है। कुछ समय पहले पैरिस के एक एयर शो में दुनिया के प्रथम इलेक्ट्रिक ऐरोप्लेन का प्रदर्शन किया गया था। इस ई-प्लेन का नाम है "एविएशन एलिस"। दरअसल इस प्लेन के विंग्स में प्रोपल्स के लिए दो इलेक्ट्रिक इंजन लगे हुए होते हैं। यह एरोप्लेन फुल चार्ज हो जाने के बाद एक हजार छियालीस किलोमिटर तक लगातार उड़ सकता है और एक बार में नौ यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को बैठा सकता है। इसे इजराइली कम्पनी 'एविएशन' ने बनाया है और ये 95 प्रतिशत कॉम्पोजिट मेटेरियल से निर्मित है। (Positive News) ई-प्लेन की विशेषता यह है कि यह वर्टिकल टेक ऑफ के स्थान पर ट्रेडिशनल फिक्स्ड विंग डिज़ाइन है। इसमें ट्विन एफ्ट माउंटेड मोटर है, यह ई-प्लेन अन्य eVTOL ऐरोप्लेन से आकार में बड़ा है और इसमें अंग्रेजी अक्षर टी (T) के आकार के पूंछ के बदले अंग्रेजी अक्षर वी (V) के आकार का पूंछ बनाया गया है। इस प्रकार के ए-प्लेन को और भी रिफाइंड बनाया जा रहा है और उसके पूंछ के आकार को भी फिर से बदला जा रहा है। इसे कई ट्रायल उड़ानों के बाद अगले वर्ष हरि झंडी दी जाएगी। (Positive News) Lotpot Positive News | lotpot-e-comics | Electric Aeroplane | लोटपोट | lottpott-i-konmiks | ponjittiv-nyuuz यह भी पढ़ें:- Positive News: लद्दाख के माउंटेन मैन ने असम्भव को सम्भव बनाया Positive News: प्रौढ़ शिक्षा अभियान Positive News: भारत का सबसे बड़ा बचाव अभियान Positive News: कर्तव्य पथ की शान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा #लोटपोट #Lotpot #Lotpot Positive News #इलेक्ट्रिक हवाई जहाज #पॉजिटिव न्यूज़ #लोटपोट इ-कॉमिक्स #lotpot E-Comics #Electric Aeroplane You May Also like Read the Next Article